इंडिया न्यूज़ : दुर्दांत माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के मामले में AIMIM चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने विवादित बयान दिया है। बता दें, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले लोग कट्टरपंथी हैं। अतीक और अशरफ के हत्यारे महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे की विचारधारा को मानते हैं।

यूएपीए लगाने की मांग

मालूम हो, अतीक और अशरफ के हत्यारों की तुलना गोडसे से ओवैसी ने तेलंगाना में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए करी। ओवैसी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कह कि सरकार ने हत्यारों के खिलाफ यूएपीए का केस क्यों नहीं दर्ज किया? तीनों हत्यारों के पास 8 लाख रुपए के हथियार कैसे आए? ये हत्यारे कट्टरपंथी हैं और गोडसे के नक्शेकदम पर चलने वाले हैं। इनको रोका नहीं गया तो यह और लोगों की हत्या करेंगे।

बीते शनिवार हुई थी अतीक-अशरफ की हत्या

मालूम हो, उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस हिरासत के दौरान अतीक और उसके भाई अशरफ की पिछले शनिवार तीन लोगों ने हत्या कर दी थी। बता दें, पत्रकार बनकर आए तीनों हत्यारों ने अतीक और अशरफ पर करीब से कई राउंड फायरिंग की थी. मर्डर से पहले अतीक और अशरफ को मेडिकल जांच के लिए प्रयागराज के एक मेडिकल कॉलेज लाया गया था।