ATS Big Action On Terrorism
इंडिया न्यूज, भोपाल:
ATS Big Action On Terrorism आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) को आतंकवाद के मामले में मध्यप्रदेश में बड़ी कामयाबी मिली है। दस्ते ने प्रदेश की राजधानी भोपाल में छह आतंकियों को गिरफ्तार किया है। कल देर रात छापा मारकर यह गिरफ्तारियां की गर्इं। आतंकियो के कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं। आतंकियों से अज्ञात स्थान पर पूछताछ की जा रही है। भोपाल कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने कहा, यह उनकी नहीं एटीएस की कार्रवाई है।
Also Read : CRPF Jawan Martyred in Terrorist Attack शोपियां में आतंकी हमले में सीआरपीएफ का जवान शहीद
थाने से महज 200 मीटर दूर किराए के घर में रह रहे थे
भोपाल शहर के ऐशबाग पुलिस स्टेशन से महज 200 मीटर दूर किराए के मकान में सभी छह आंतकी रह रहे थे। खुफिया एंजेंसी ने कल रात सर्च आॅपरेशन चलाकर उन्हें दबोचा। जिस मकान में दहशतगर्द रह रहे थे वहां से हथियारों के अलावा लैपटॉप भी मिला है। करोंद इलाके में भी छापा मारकर जांच एजेंसी ने कार्रवाई की है। मकान को सील कर दिया गया ह। एटीएस की ओर से हालांकि अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
Also Read : Jammu Kashmir Shopian Incident : सैनिक की हत्या करने वाला आतंकी व ओवरग्राउंड गिरफ्तार
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube