Attack on Corona दूसरी डोज के छह माह बाद देना जरूरी : विशेषज्ञ
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Attack on Corona कोरोना संक्रमण से देशवासियों को बचाने के लिए सरकार वैक्सीनेशन ड्राइव पर लगातार फोकस कर रही है। देश में लगभग 110 करोड़ कोरोना डोज लगाई जा चुकी है। वैक्सीनेशन के चलते देश में संक्रमण की रफ्तार काफी मंद पड़ रही है।
इसी बीच भारत बायोटेक के चीफ और भारत का पहला कोरोना रोधी टीका कोवैक्सीन विकसित करने वाले कृष्णा एल्ला ने कहा कि कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक के छह महीने बाद ही तीसरी खुराक दी जानी चाहिए, यही सबसे सही समय है। साथ ही, उन्होंने नाक से दिए जाने वाले टीके (नेजल वैक्सीन) के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी जल्द ही नेजल वैक्सीन को बूस्टर खुराक के तौर पर लाने का विचार कर रही है।
Attack on Corona तीसरी खुराक के लिए सबसे उचित समय
एल्ला ने कहा कि दूसरी खुराक के छह महीने बाद ही तीसरी खुराक दी जानी चाहिए। तीसरी खुराक के लिए यही सबसे उचित समय है। भारत बायोटेकनाक से दिए जाने वाली टीके को ‘बूस्टर’ खुराक के तौर पर लाने का भी विचार कर रहा है। ‘नेजल वैक्सीन’ के महत्व के बारे में उन्होंने कहा कि पूरा विश्व ऐसे टीके चाहता है।’
Also Read : Dengue In Delhi कोरोना के बाद अब इस बीमारी ने फैलाए पांव
Connect With Us : Twitter Facebook