Attack On Owaisi Residence: एआईएमआईएम (AIMIM) के हेड असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली आवास पर कुछ बदमाशों ने रविवार शाम हमला कर दिया। ये हमला उनके दिल्ली में अशोका रोड स्थित आवास पर हुआ है जहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनके घर पर पत्थर फेंके। हालांकि हमले की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है।
हमले के समय घर पर नहीं थे औवेसी
हमले के बाद ओवैसी ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दर्ज कराई जिसमें उन्होनें ये आरोप लगाया कि कुछ बदमाशों ने उनके घर पर पथराव किया है। इस मामले की जांच करते हुए दिल्ली पुलिस ने पहला आधिकारिक बयान जारी कर दिया है। जिसमें पुलिस ने बताया कि ‘औवेसी हमले के समय घर पर नहीं थे।’
मामले की जांच कर रही पुलिस
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जिस पर पुलिस का कहना है कि वह औवेसी के घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालें जाएंगे। बता दें जांच में दिल्ली पुलिस को औवेसी के घर की पार्किंग में ईंट पत्थर भी मिले है।
पुलिस को बंदरों पर शक
वहीं पुलिस के सूत्रों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में अभी तक कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं दिखा है। पुलिस को शक है कि ये काम बंदरों का भी हो सकता है क्योंकि उस इलाके में बंदरो की भरमार है।
ये भी पढ़ें: सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भारत के पास आखिरी मौका, आज आयरलैंड के साथ होगा मुकाबला