India News (इंडिया न्यूज),Atul Subhash: एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष केस को 10 दिन हो चुके हैं। अतुल की पत्नी आरोपी निकिता सिंघानिया (Nikita Singhania Statement) समेत चार लोग फिलहाल सलाखों के पीछे हैं। उन्हें 14 दिसंबर को कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। निकिता समेत चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में गए पांच दिन हो चुके हैं। ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि इतने दिनों में निकिता, उसकी मां और भाई ने पुलिस के सामने क्या राज खोले हैं।
बेंगलुरु पुलिस इस केस में काफी गोपनीयता बरत रही है। हालांकि, अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन निकिता ने बेंगलुरु पुलिस को जो कुछ बातें बताई हैं, वो जरूर सामने आई हैं। निकिता ने पुलिस से कहा- मुझे और मेरे परिवार को इस केस में बेवजह फंसाया जा रहा है। न तो हमने अतुल से कभी पैसे मांगे और न ही कभी कुछ और मांगा। बल्कि अतुल और उसके परिवार ने हमसे 10 लाख रुपये दहेज की मांग की।
निकिता ने कहा- मैं पिछले साढ़े तीन साल से अतुल से अलग रह रही हूं। अगर मुझे उसके पैसे चाहिए होते तो मैं उसके साथ रहती और पैसे निकालती रहती। मैं खुद नौकरी करती हूं। मुझे उससे पैसे क्यों चाहिए? मैं तो सिर्फ बच्चे के भरण-पोषण के लिए गुजारा भत्ता मांग रही थी। मेरी सैलरी अच्छी है। लेकिन मेरे ऊपर होम लोन भी है। इसलिए मेरा सारा पैसा होम लोन में ही चला जाता है। मैं ही जानती हूं कि मैं घर कैसे चलाऊं, बच्चे को कैसे पालूं।
इसके अलावा निकिता ने कहा- अतुल अय्याशी का शौकीन था। उसकी बेंगलुरु में तीन गर्लफ्रेंड थीं। वह अपना सारा पैसा उन पर खर्च कर देता था। वह मेरी सैलरी भी छीन लेता था। जब मैं अपनी मां से पैसे मांगती तो अतुल वह भी छीन लेता था। मेरे ससुराल वाले मेरे पिता से 10 लाख दहेज भी मांग रहे थे। जबकि, हम उन्हें 5 लाख रुपए नकद दे चुके थे। हमारी शादी में 50 लाख रुपए खर्च हुए थे। जब मेरे पिता ने यह रकम देने में असमर्थता जताई तो मेरे ससुराल वालों ने तलाक की धमकी दी। इस गम में मेरे पिता की मौत हो गई।
इस मामले में निकिता की मां निशा और भाई अनुराग सिंघानिया ने क्या कहा, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हां, लेकिन गिरफ्तारी से पहले जब दोनों कैमरे के सामने आए थे, तो उन्होंने कहा था- हमारे ऊपर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। अब हम कोर्ट के सामने ही सबका जवाब देंगे। जिन लोगों ने हम पर आरोप लगाए हैं, उन्हें भी वहीं बुलाया जाएगा।
‘तुम गुंडागर्दी कर रहे हो…’ कैसे राहुल गांधी ने सांसद को दिया धक्का ? सामने आया वीडियो
Virat Kohli: मेलबर्न पहुंचते ही विराट कोहली की एक ऑस्ट्रेलियाई महिला पत्रकार से बहस हो…
Fake Eggs vs Real Eggs: सर्दियों में अंडे को पोषण का एक बेहतरीन स्रोत माना…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: शिमला के दूरदराज क्षेत्र टिककर में मुख्यमंत्री के रात्रि भोज…
India News (इंडिया न्यूज),Ambikapur Mahamaya Airport: छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर के दरिमा स्थित महामाया एयरपोर्ट से…
India News (इंडिया न्यूज)Mukesh Rajput News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: विधानसभा शीत कालीन सत्र के दूसरे दिन हिमाचल बेरोजगार युवा…