India News (इंडिया न्यूज), Atul Subhash Suicide Case: सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या ने देश के सामने एक नया प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है। जिसके बाद पुरुषों के लिए भी कानून हो इसकी मांग तेजी से उठ रही है। वहीं अब मृतक अतुल के भाई विकास कुमार के तहरीर पर पुलिस ने सुभाष की पत्नी और उनके कई रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि, आत्महत्या करने से पहले इंजीनियर ने 24 पन्ने का सुसाइड नोट और करीब डेढ़ घंटे का वीडियो शेयर किया था। जिसमें उसने अपनी पत्नी और उसके परिवार वालों पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सुभाष के भाई विकास कुमार की शिकायत के आधार पर 4 लोगों के खिलाफ धारा 108 और बीएनएस की धारा 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें मृतक की पत्नी निकिता सिंघानिया, उसकी मां निशा सिंघानिया, भाई अनुराग सिंघानिया और चाचा सुशील सिंघानिया का नाम शामिल है।
अतुल सुभाष के छोटे भाई विकास कुमार ने कहा कि उसके तरफ से मुझे या मेरे माता-पिता को कभी ऐसा नहीं लगने दिया गया कि वो ऐसा कोई कदम उठाने वाला है। मेरी आखिरी बातचीत उससे रविवार को हुई थी. उस दिन उसने बहुत अच्छे से बातचीत की। साथ ही उसने माता-पिता से भी अच्छे से बात किया था। उन्होंने आगे कहा की सोमवार (9 दिसंबर) को उसने सुबह 2 बजे ये सब किया, इस दौरान उसने मुझे मैसेज किया था, लेकिन उस समय सोने की वजह से नहीं देख पाया, जिसके बाद मेरे पास एक बेनाम कॉल आई, फिर मुझे लगा की किसी ने मजाक किया है।
विकास कुमार ने कहा कि मैंने जब फ़ोन देखा तब मैसेज मेरे पास भी आए हुए थे। जिसके बाद मैंने जब भैया को कॉल लगाया तब फ़ोन नहीं उठा, जिसके बाद मैंने उनके इमरजेंसी नंबर पर भी कॉल किया लेकिन वो भी नहीं उठा। फिर उस नंबर पर कॉल किया जिसको हमने प्रैंक कॉल समझ कर काट दिया था, जिसके बाद मैंने उन्हें बोला की आप उन्हें कैसे जानते हो और क्या आप उनके पास जा सकते हो। जिसके बाद उन्होंने कहा कि हम पुलिस को बुला देते हैं, वो जायेंगे, जिसके बाद जब पुलिस आई तो भैया का गाड़ी वहां पर नहीं था, जिससे उन्हें लगा की वो कही घूमने गया है। लेकिन जब मैंने देखा कि मेरे पास कुछ ईमेल भी आया है। फिर मैंने पुलिस को बोला की आप जाओ और एक बार गेट तोड़ कर देखो।
दरअसल, मृतक के भाई से जब पूछा गया की उन्होंने अपने पत्नी के ऊपर आरोप लगाए, साथ ही न्याय नहीं मिलने की भी बात कही है। इस पर मृतक के भाई ने कहा कि उनसे 3 करोड़ की मांग की जा रही थी, लेकिन आज के समय में इतने रूपये होना मुमकिन नहीं है। वो भी तब जब हम प्राइवेट नौकरी में हो, सैलरी ही एकमात्र इनकम का सोर्स था और उन्हें हमारे माता-पिता को भी देखना था, जो उनपर आश्रित थे।
अतुल ने मरने के बाद दिलायी बीवी को सजा, बुरे फंसे ससुराल के 4 लोग, पुलिस को मिला बड़ा सुराग
उन्होंने आगे कहा कि आप 3 करोड़ रूपये की मांग कर रही है, ये एक तरीके का मानसिक शोषण है। वो भी ऐसा आप जज के सामने बैठ ले कह रही है कि अगर तुम पैसे नहीं दे सकते तो आत्महत्या क्यों नहीं कर लेते। वहीं यह कथन सुनने के बाद वो जज हंसने लगती है, अब आप लोग ही बताओ की ये मानसिक शोषण नहीं था तो और क्या था?
वहीं यह पूछने पर की आप क्या चाहते हैं, मृतक के भाई ने कहा कि हमें किसी भी किम्मत पर न्याय चाहिए, मेरे भाई सारे सबूत दिए हैं, साथ ही राष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट को मेल भी किया है, तो मै इन लोगो से ये अपेक्षा करता हूं कि ये लोग कानून में ऐसा कोई बदलाव लाए। जिससे हम पुरुषो कोई क़ानूनी हक दी जाये, जरुरी नहीं है कि सारे पुरुष ख़राब होते हैं, हम भी सही होते हैं और हमारे लिए भी कोई कानून और सिस्टम बनाया जाए, जहां जाकर हम अपनी बात रख सके।
India News (इंडिया न्यूज़)Roorkee News: लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अकौढा खुर्द गांव में शनिवार को…
India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan News: नया साल 2025 डाक सेवाओं के लिए बदलावों का…
India News (इंडिया न्यूज़) Bihar News: वैशाली जिले के शहरी विकास कोऑपरेटिव बैंक में 100…
India News (इंडिया न्यूज़) Bihar News: जिले के गिद्धौर के गुगुलडीह इलाके में ऐसा मामला…
भारतीय खेलों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण में, दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज…
India News (इंडिया न्यूज़)Nitish Cabinet Expansion: बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने से पहले…