India News (इंडिया न्यूज), Atul Subhash Suicide Case: AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष के मामले में कई नई जानकारियां सामने आ रही हैं। आरोप है कि पत्नी निकिता सिंघानिया ने अपने परिवार के साथ मिलकर अतुल से 68 लाख रुपए मांगे थे। वो भी सिर्फ अपने भाई का कारोबार सेट करने और घर खरीदने के लिए। अतुल ने पहले 16 लाख रुपए दिए। लेकिन निकिता की मांग खत्म नहीं हो रही थी। अतुल ने वीडियो में बताया कि कैसे ये खेल खेला गया।
अतुल ने वीडियो में कहा- पिता की मौत के बाद निकिता ने पैसे मांगने शुरू किए। सबसे पहले निकिता ने मई 2020 में मुझसे तीन लाख रुपए मांगे। वो अपने मायके वालों के साथ मिलकर कपड़ों का कारोबार करना चाहती थी। उसने मुझसे ये कहकर पैसे मांगे कि हम अपनी दुकान (मायके) के लिए एडवांस में सामान खरीद लेंगे। मैंने बहुत मना किया कि मेरे पास पैसे नहीं हैं. लेकिन वो बार-बार मुझ पर दबाव बना रहे थे कि अगले साल के लिए दुकान का सामान खरीद लो। उसके लिए मुझे पैसे दे दो। फिर मार्च 2021 में मैंने फिर 15 लाख रुपए दिए। फिर मैंने उन्हें 9 लाख रुपए दिए. फिर अप्रैल 2021 में मैंने 4 लाख रुपए और भेजे. यानी कुल 16 लाख रुपए निकिता के माता-पिता को दिए। इसके बाद अचानक उन्होंने मुझसे सीधे 50 लाख मांगे।
जल जीवन मिशन – एक सफल अभियान की सत्यकथा
दरअसल, पहले निकिता का परिवार जिस इलाके में रहता था, वह इतना अच्छा नहीं था। ये लोग अच्छी जगह (जौनपुर का मुख्य बाजार) में घर खरीदना चाहते थे। जीजा पीयूष और अनुराग सिंघानिया को उस इलाके में रहने में शर्म आती थी। इसलिए निकिता मुझ पर पैसे भेजने का दबाव बना रही थी। ताकि मेरे पैसों से वो अच्छी जगह पर घर खरीद सके। वो भी ऐसी जगह जहां नीचे दुकान और ऊपर घर हो। उन्होंने कहा कि वहां 1 करोड़ का घर है। आप 50 लाख भेज दीजिए। बाकी का इंतजाम हम कर लेंगे।
कौन हैं जज रीता कौशिक? जिनके करियर पर डेंट लगाकर गए Atul Kaushik, लपेटे में आया चपरासी
फिर मैंने कहा- पहले आप जो पैसे दिए हैं, उन्हें वापस कर दीजिए. क्योंकि आपने कहा था कि हमें बिजनेस में 10 लाख का मुनाफा हो रहा है। अब आप सीधे मुझसे 50 लाख मांग रहे हैं। तो उन्होंने कहा कि हम अभी 10 लाख कमा रहे हैं। बाकी घर खरीदने के बाद 50 लाख रुपए की आमदनी होगी। लेकिन मैंने पैसे देने से साफ मना कर दिया। तो मेरी पत्नी और सास दोनों मुझसे लड़ने लगीं। फिर 25 अप्रैल 2021 को उन्होंने मुझे डेढ़ लाख रुपए लौटा दिए। जब मैंने कहा कि मुझे मेरे पूरे पैसे चाहिए। इस पर सास ने कहा कि निकिता नई कंपनी से जो पैसे कमाएगी, वो तुम्हें दे देगी।
अतुल ने कहा- ये लोग चाहते थे कि मैं अनुराग सिंघानिया को बेंगलुरु बुला लूं। उसे अपने पास रख लूं। साला यहां क्लाउड किचन (जोमैटो-स्विगी) शुरू करना चाहता था। वो चाहते थे कि मैं उसमें भी निवेश करूं। मैंने ऐसा करने से मना कर दिया। फिर मेरी सास हमारे घर आईं। वो कहने लगीं कि कोरोना में मुझे सांस लेने में तकलीफ हो रही है। जब हमने उनका चेकअप कराया तो वो बिल्कुल ठीक पाई गईं। उन्हें कोई बीमारी नहीं थी। यह तो बस एक नाटक था। क्योंकि यहाँ आने के बाद वह कुछ और करने वाली थी।
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan news: राजस्थान के बूंदी जिले में जेल में बंद बजरी माफिया…
India News (इंडिया न्यूज),Viral News:'शर्मा जी की लड़की' और 'गोपाल जी के लड़के' की शादी…
India News (इंडिया न्यूज),Khumbh Mela 2025: योगी सरकार महाकुंभ-2025 में 'हर घर जल गांव' की…
India News (इंडिया न्यूज),Adani Foundation:गुजरात सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहयोग से…
India Russia Relations: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र-केंद्रित…
India News(इंडिया न्यूज़),Delhi : दिल्ली के सत्ता संग्राम में AAP ने बड़ी सियासी चाल चल…