इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Australian Newspaper Report पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी (Galvan Valley) में वर्ष 2020 में जब पीएलए (PLA) और भारतीय सेना (Indian Army) की झड़प (clash) हुई थी उस समय चीन को खासा नुकसान हुआ था। एक रिपोर्ट के अनुसार चीनी सेना के 38 जवान उस दौरान नदी में बह गए थे। रात में अंधेरा था और नदी पार करते समय वे डूब गए थे। आस्ट्रेलिया के खोजी अखबार द क्लैक्सन (investigative newspaper The Klaxon) में यह रिपोर्ट कल प्रकाशित हुई है। गौरतलब है कि चीन इस झड़प में अपनी सेना को हुए नुकसान को नहीं स्वीकारता है। उसने केवल अपने पांच सैन्य अफसरों व सैनिकों के मारे जाने की बात कही थी।
आस्ट्रेलियाई अखबार ने अपनी रिपोर्ट में गलवान में भारत-चीन सेना के बीच हुई झड़प की जांच के लिए स्वतंत्र तौर पर एक सोशल मीडिया की टीम बनाई थी। अखबार ने रिपोर्ट में चीन के ब्लागरों का भी हवाला दिया है। अखबार का कहना है कि शोधकर्ताओं व ब्लागरों ने सुरक्षा की वजह से अपने नामों का खुलासा करने से इनकार किया है। सोशल मीडिया शोधकर्ताओं ने ‘गलवां डिकोडेड’ शीर्षक से रिपोर्ट जारी की है।
गौरतलब है कि दोनों देशों की सेना के बीच 15-16 जून 2020 को हुई झड़प में भारत के 20 जवान शहादत को प्राप्त हो गए थे। चीन ने शुरू में तो अपने एक भी सैनिक के इस झड़प में मारे जाने से इनकार कर दिया था। बाद में ड्रैगन ने अपने पांच अधिकारियों व जवानों के मारे जाने की बात मानी थी। उसने अपने सैनिकों के लिए मरणोपरांत पदक का भी ऐलान किया था।
भारतीय सेना ने कहा था कि झड़प में चीनी सेना के उससे ज्यादा जवान मारे गए थे। गलवां नदी में तैरने का प्रयास करते हुए चीनी सैनिकों की डूबकर मौत हुई थी। चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो के कई यूजर्स के हवाले से भी यह रिपोर्ट पीएलए के 38 सैनिकों मारे जाने का दावा करती है।
शोधकर्ताओं की रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि एक टेम्परेरी पुल के निर्माण को लेकर दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई थी। भारत ने मई में गलवां नदी पर पुल बनाया था। वहीं PLA (चीनी सेना) अप्रैल से तय बफर जोन में बुनियादी ढांचा तैयार कर रहा था। छह जून को 80 चीनी सैनिक भारतीय सेना द्वारा बनाए पुल को तोड़ने आए। 100 भारतीय सैनिकों ने उन्हें रोक दिया था।
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: MP के इंदौर में रोडो को भिखारी मुक्त बनाने के…
India News (इंडिया न्यूज),Drugs Smuggling Case: दिल्ली में नए साल के जश्न की तैयारी काफी…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है।…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: भजनलाल सरकार ने कई बड़े फैसले लिये हैं। आपको बता…
India News (इंडिया न्यूज),Bharatpur News: डीग जिले के कामां थाना क्षेत्र में नाबालिग से हैवानियत…
India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक तरफ…