अभिषेक शर्मा, मुंबई :
Auto Driver Love For Lata Mangeshkar : 9 जनवरी से स्वर कोकिला लता मंगेशकर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट है… कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां से अब तक उन्हें डिस्चार्ज नहीं किया गया है. वो अभी भी आईसीयू में ही हैं. डॉक्टर के मुताबिक़ वह पहले से थोड़ी बेहतर इस्थिति में है यानी उनके सेहत में सुधार हो रहा है…
ऑटो रिक्शा पर लता मंगेशकर के फ़ोटो लगाकर स्वस्थ होने की कर रहा है प्रार्थना Auto Driver Love For Lata Mangeshkar
इस बीच उनके प्रशंसक उनकी तबीयत को लेकर काफ़ी चिंतित हैं… 92 साल की लता मंगेशकर के लिए मुंबई के सत्यवान गीते नामक ऑटो रिक्शा चालक ने अपने रिक्शा को इस तरह से सजाया है की मानो लता दीदी को इसी में बिठाने वाला है साथ ही लता मंगेशकर के कई सारे फ़ोटो के साथ जल्द स्वस्थ हों ऐसे संदेश लिखकर रिक्शा से पूरे मुंबई में घुमाता है और यात्रियों को ले जाता है…
रिक्शा चालक सत्यवान गीते ने चप्पल पहनाना भी छोड़ दिया है इसने प्रण लिया है की जब तक लता दीदी सही नहीं हो जाती तब तक वह चप्पल नहीं पहनेगा… इतना ही नहीं गीते की इच्छा ये भी है की जिस दिन लता मंगेशकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हों तो उन्हें इसी ऑटो रिक्शा में बिठाकर ले जाए ये रिक्शा चालक…
इतना ही नहीं इस रिक्शा में सभी बैठने वाले यात्रियों के लिए हाथ धोने के लिए नल, santizer, फ़र्स्ट एड का बाक्स, खाने के लिए फल सहित सभी हाई टेक व्यवस्था की है… साथ ही सभी को लता दीदी के गाने भी सुनाता है… सुबह शाम लता मंगेशकर द्वारा गाए हुए गाने पर भगवान गणेश जी आरती भी करता है…
Also Read : Lata Mangeshkar Melodious Journey खाना पकाने और फोटो खींचने की शौकीन है लता मंगेशकर
Also Read : Lata Mangeshkar Net Worth Property करोड़ों के बंगले और लग्जरी कारों की मालकिन हैं स्वर कोकिला
Connect With Us : Twitter Facebook