Delhi Route Diversion: आज सोमवार को गुरुपर्व है। जिसके आयोजन के चलते दिल्ली पुलिस ने आज के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी आज के दिन नगर कीर्तन निकाल रही है। यह आयोजन श्री गुरु नानक देव के 553वें प्रकाश गुरुपर्व पर हो रहा है।
आपको बता दें कि पालकी में सजाए गए श्री गुरु ग्रंथ साहिब की उपस्थिति में नगर कीर्तन निकलेगा। आज नगर कीर्तन भाई माटी दास चौक गुरुद्वारा सीस साहिबगंज से शुरू होगा और सुबह 9 बजे चांदनी चौक पहुंचेगा नगर कीर्तन गुरुद्वारा नानक पियो साहिब करनाल रोड पर रात के 10 बजे तक पहुंचेगा और वहीं विराम करेगा। यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा सीस गंज साहिब से चांदनी चौक होकर फतेहपुरी, खारी बावली, कुतुब रोड चौक, आजाद मार्केट, रोशनारा रोड, घंटा घर, शक्ति नगर चौक के बाद गुरुद्वारा नानक पियो साहिब जाएगा।
बता दें कि नगर कीर्तन को देखते हुए सुभाष मार्ग से लाल किला क्रॉसिंग 13 बरफ खाना चौक के लिए ट्रैफिक डायवर्ट हुआ है। इसके अलावा एचसी सेन मार्ग से श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग 14 मोरी गेट चौक के लिए यातायात डायवर्ट किया गया है। टाउन हॉल 15 बोलिवर रोड से मोरी गेट की तरफ यातायात डायवर्ट हुआ है।
फतेहपुरी टी-प्वाइंट 16 से पुल मिठाई, अजमेरी गेट 17 से नगिया पार्क, घंटाघर (आर/ए रोशनारा रोड) 18 से डीसीएम चौक, आजाद मार्केट चौक 19 से चौकी नंबर 2, कालिदास मार्ग से नगिया पार्क रोड 20 रूप नगर चौक, रोहतक रोड ले रानी झांसी रोड 21 जीटी रोड अशोक विहार फ्लाईओवर के लिए यातायात डायवर्ट हुआ है।
वहीं, न्यू रोहतक रोड से ईस्ट पार्क रोड 22 आजादपुर एचवाई पॉइंट, आर/ए झंडेवालान 23 से परेड ग्राउंड टी-प्वाइंट, रोहतक रोड से फैज रोड की तरफ यातायात डायवर्ट किया गया है। बता दें कि गुरु नानक देव की 553वीं जयंती पर हजारों श्रद्धालु दिल्ली के गुरुद्वारों में जाएंगे।
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…
India News (इंडिया न्यूज) himchal news: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय…