Awantipora Encounter एक आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी

इंडिया न्यूज़, श्रीनगर:

Kashmir latest news: जम्मू कश्मीर के बारागाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच आज तड़के से ही मुठभेड़ (encounter) चल रही है। इस दौरान सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। लेकिन अभी और आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिल रही है। जानकारी के लिए बता दें कि जेएंडके पुलिस को इनपुट मिला था कि बारागाम इलाके में कुछ संदिग्ध आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया था।

एक आंतकी को ढेर

Read Also : Corona Vaccine के Adverse Effects से जल्द उबर जाते हैं युवा

सेना का ऑपरेशन जारी Army operation continues

kashmir: पिछले कुछ दिनों से घाटी में आतंकियों की गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसके चलते ही कश्मीर(kashmir) में सुरक्षाबलों समेत जम्मू कश्मीर पुलिस हाई अलर्ट पर है। बर्फ पड़ने से पहले पाकिस्तान प्रस्त आतंकी कश्मीर में घुसपैठ करने की फिराक में हैं। वहीं सेना व अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने कश्मीर की वादियों में चौकसी बढ़ा दी है।

सेना का ऑपरेशन जारी

Read More : Vicky Kaushal and Katrina Kaif की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें आईं सामने 

आतंकियों ने की फायरिंग terrorists fired

awantipora encounter: सुरक्षाबलों ने आतंकियों के ठिकाने को चारों ओर से घेरते हुए आत्मसमर्पण करने के लिए कहा तो आतंकियों ने सुरक्षा एजेंसियों पर फायरिंग (encounter)शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक दहशतगर्द मारा गया है। हालांकि यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि मारा गया आतंकी किस संगठन से है और कहां का रहने वाला है। जानकारी मिल रही है कि घर के अंदर अभी एक-दो आतंकी और हो सकते हैं जो छिप कर सेना की संयुक्त टीम पर गोलियां चला रहे हैं। (kashmir) फिलहाल मुठभेड़ जारी है। सैन्य अधिकारी ने बताया कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता कि अंदर कितने आतंकी हैं और उनके पास कितना असलहा है।

आतंकियों ने की फायरिंग

Read More: PM Modi : पिछली सरकारों की लापरवाही की कीमत देश चुका रहा है

Connect With Us: Twitter Facebook