इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Axis Bank Will Buy Citibank: भारत में सिटी बैंक की शुरूआत 1902 में हुई थी। यह भारत में कारोबार शुरू करने वाला यह पहला विदेशी बैंक है। आपको बता दें कि अब सिटी बैंक भारत में अपना रिटेल बैंकिंग बेच रहा है। इसकी घोषणा सिटी बैंक 16 अपैल 2021 में कर चुका है। सूत्रों के अनुसार एक्सिस बैंक, सिटी बैंक को खरीद सकता है। इसकी डील जल्द ही पक्की हो सकती है। इसके बाद ही घोषणा होने की उम्मीद है। चलिए जानते हैं इस घोषणा के बाद इस बैंक के ग्राहकों पर क्या असर पड़ेगा। (Citibank,AxisBank,agreement)
2.5 बिलियन डॉलर में खरीद सकता है Axis Bank
एक्सिस बैंक लगभग 2.5 बिलियन डॉलर में सिटी बैंक को खरीद सकता है। जब तक यह डील की प्रोसेस नहीं होती आप सिटी बैंक की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। आप इसमें खाता बंद व खुलवा सकते हैं। आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है। इसी प्रकार क्रैडिट कार्ड होल्डर्स भी सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं । आपको किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है।
डील करने से पहले RBI से करेंगे साझा
अगर आपका खाता सिटी बैंक में है, या फिर आप सिटी बैंक के क्रैडिट कार्ड यूजर हैं तो आपको किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। दोनों ही बैंक यह डील करने के लिए सबसे पहले भारतीय रिजर्व बैंक के पास जाएंगे। इस डील से जुड़ी सभी जानकारी आरबीआई के साथ साझा करेंगे। आरबीआई के अप्रूवल के बाद ही कोई भी प्रोसेस हो सकेगी। ग्राहकों को कुछ करना है या नहीं इसके लिए आरबीआई व दोनों बैंक आपको सही समय में बताएंगे।
एक्सिस बैंक को क्या लाभ ( Axis Bank Will Buy Citibank)
अगर एक्सिस बैंक और सिटी बैंक के बीच यह डील पक्की होती है तो एक्सिस बैंक के अकाउंट होल्डर्स, कैडिट कार्ड होल्डर्स की संख्या बढ़ेगी। सिटी बैंक का बैंकिंग साथ कई प्रकार बिजनेस है। डील के बारे में ज्यादा जानकारी आने के बाद ही बताया जा सकता है कि वह कौन-कौन से बिजनेस को बेच रहा है।
Axis Bank Will Buy Citibank
READ ALSO: SBI Changed The Interest Rate: स्टेट बैंक आफ इंडिया ने एफडी की ब्याज दर बढ़ाई
Connect With Us: Twitter Facebook