India News (इंडिया न्यूज़), Ayodhya Airport: राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होना है। जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इस दिन राम लला का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। जिसे देखने के लिए पूरी दुनिया से लोग आएंगे। इस पावन दिन का हिस्सा बनने के लिए देश के कई बड़े चेहरों को न्योता भेजा गया है। वहीं लोगों के आगमन में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए भी खास तैयारी की जा रही है।
बता दें कि अयोध्या एयरपोर्ट लगभग बनकर तैयार हो गया है। जिसके उद्घाटन की तैयारी चल रही है। एयरपोर्ट को काफी भव्य तरीके से तैयार किया गया है। जिसमें सारी सुविधाएं दी गई है। अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को करेंगे। मिल रही जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया और इंडिगो कंपनी की ओर से अयोध्या से दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट्स का एलान कर दिया गया है। जिसके बाद जल्द ही देश के अन्य राज्यों से भी अयोध्या एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट्स उड़ान भरना शुरु करेगी।
बता दें कि एयरपोर्ट के साथ ही रेलवे स्टेशन को भी काफी भव्य तरीके से तैयार किया गया है। जिसका उद्घाटन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को करेंगे । अयोध्या जंक्शन के नाम से जाना जाने वाला रेलवे स्टेशन अब अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा। इस बात का एलान कल (बुधवार) किया गया था। रामनगरी में श्रद्धालुओं संख्या में बढ़ोतरी के कारण रेलवे स्टेशन के पुराने भवन को नया स्वरूप दिया जा रहा है। करोड़ो रुपए के खर्च के बाद रेलवे स्टेशन भवन को मंदिर के रूप में बनाया गया है। यह भवन आधुनिक सुविधाएं से लैस है। इसके अंदर स्वचालित सीढ़ियां भी लगाई गई है।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…