India News (इंडिया न्यूज़), Ayodhya Airport: राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होना है। जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इस दिन राम लला का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। जिसे देखने के लिए पूरी दुनिया से लोग आएंगे। इस पावन दिन का हिस्सा बनने के लिए देश के कई बड़े चेहरों को न्योता भेजा गया है। वहीं लोगों के आगमन में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए भी खास तैयारी की जा रही है।
- एयरपोर्ट का उद्घाटन पीएम मोदी 30 दिसंबर को करेंगे
- अयोध्या से दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट्स का एलान
इन राज्यो से फ्लाइट्स भरेगी उड़ान
बता दें कि अयोध्या एयरपोर्ट लगभग बनकर तैयार हो गया है। जिसके उद्घाटन की तैयारी चल रही है। एयरपोर्ट को काफी भव्य तरीके से तैयार किया गया है। जिसमें सारी सुविधाएं दी गई है। अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को करेंगे। मिल रही जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया और इंडिगो कंपनी की ओर से अयोध्या से दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट्स का एलान कर दिया गया है। जिसके बाद जल्द ही देश के अन्य राज्यों से भी अयोध्या एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट्स उड़ान भरना शुरु करेगी।
नया रेलवे स्टेशन भी बनकर तैयार
बता दें कि एयरपोर्ट के साथ ही रेलवे स्टेशन को भी काफी भव्य तरीके से तैयार किया गया है। जिसका उद्घाटन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को करेंगे । अयोध्या जंक्शन के नाम से जाना जाने वाला रेलवे स्टेशन अब अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा। इस बात का एलान कल (बुधवार) किया गया था। रामनगरी में श्रद्धालुओं संख्या में बढ़ोतरी के कारण रेलवे स्टेशन के पुराने भवन को नया स्वरूप दिया जा रहा है। करोड़ो रुपए के खर्च के बाद रेलवे स्टेशन भवन को मंदिर के रूप में बनाया गया है। यह भवन आधुनिक सुविधाएं से लैस है। इसके अंदर स्वचालित सीढ़ियां भी लगाई गई है।
Also Read:
- IND vs SA Test 2023 Live Update:दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 300 के पार, डीन एल्गर के 150 रन पूरे
- Hafiz Saeed: भारत आएगा आतंकी हाफिज सईद? पाकिस्तानी मीडिया का दावा