India News (इंडिया न्यूज), Projector lights stolen: देश में आये दिन चोरियां सुनने में आती रहती है ऐसा ही एक मामला अयोध्या से सामने आया है जहां रामलला के मंदिर तक जाने वाले राम पथ और भक्ति पथ पर लगी 50 लाख रुपये से अधिक कीमत की 3800 बांस की लाइटें और 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइटें चोरों ने चुरा लीं। चोरी की ये घटनाएं अयोध्या के सबसे महत्वपूर्ण और सुरक्षित स्थान पर हुईं और पुलिस बल समेत किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी। अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा दिए गए ठेके के तहत यश इंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल्स फर्म द्वारा रामपथ के पेड़ों पर 6400 बांस की लाइटें और भक्तिपथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइटें लगाई गई थीं। फर्म के प्रतिनिधि शेखर शर्मा के अनुसार रामपथ और भक्तिपथ पर लगाई गई 3800 बांस की लाइटें और 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइटें चोरी हो गई हैं। उनके द्वारा राम जन्मभूमि थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
इस मामले को लेकर पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, ‘रामपथ पर 6,400 बांस की लाइटें और भक्ति पथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइटें लगाई गई थीं। 19 मार्च तक सभी लाइटें लगा दी गईं, लेकिन 9 मई को निरीक्षण के बाद पता चला कि कुछ लाइटें गायब हैं। जांच में पता चला कि चोरों ने करीब 3,800 बांस की लाइटें और 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइटें चुरा ली हैं।’ दर्ज शिकायत के अनुसार, यह स्वीकार किया गया कि फर्म को इस चोरी के बारे में मई में पता चला, लेकिन मामला चोरी के दो महीने बाद 9 अगस्त को दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाढ़ के खतरे ने बढ़ाई दिल्लीवासियों की टेंशन, इससे निपटने कितनी तैयार है राजधानी ?
बता दें कि, 12.97 किलोमीटर लंबे राम पथ का निर्माण और निर्माण रिकॉर्ड 10 महीने में किया गया है। राम पथ को अयोध्या के भीतरी हिस्से में नवनिर्मित धर्म पथ, भक्ति पथ और राम जन्मभूमि पथ से जोड़कर रामलला के दर्शन किए जा सकेंगे। अयोध्या के भीतरी भागों में नवनिर्मित राम पथ, धर्म पथ, भक्ति पथ और राम जन्मभूमि पथ को अग्रभाग प्रकाश व्यवस्था, भित्ति चित्रकला, विंटेज विक्टोरियन सौर टेल लैंप, कलात्मक रूप से डिजाइन किए गए आर्क लैंप, उचित फुटपाथ, अंतर्देशीय जल निकासी और कंक्रीट लेआउट कैरिज वे, हरियाली सक्षम डिवाइडर से सजाया गया है।
‘अगर पत्नी फोन चेक करती है तो डर लगेगा?…’ Akshay Kumar का जवाब सुन Twinkle के भी उड़े होश
सुनील शेट्टी की बेटी Athiya Shetty और उनके क्रिकेटर के पति KL Rahul ने फैंस…
India News (इंडिया न्यूज), CG News: छत्तीसगढ़ के अधिकतर सरकारी हॉस्पिटल आगजनी और आपातकालीन घटनाओं से…
Bappa Rawal: बाप्पा रावल ने अपने शासनकाल में अरब और मध्य एशिया के कई मुस्लिम…
इस तारीख को खत्म हो जाएंगे इंसान, यहां होगी आखिरी बची हुई जमीन, वैज्ञानिक ने…
India News (इंडिया न्यूज),Iran: पश्चिम एशिया का एक इस्लामिक देश जहां महिलाओं का जीवन दिन-ब-दिन…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: MP में आईआईटी इंदौर ने 1 नया टेक्नोलॉजी विकसित…