India News (इंडिया न्यूज), Ayodhya Gangrape: अयोध्या में 12 साल की बच्ची से गैंगरेप मामले में समाजवादी पार्टी (SP) बुरी तरह घिर गई है। इस मामले में अब फैजाबाद से मौजूदा सांसद अवधेश प्रसाद का आरोपी और समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान के साथ फोटो और संबंधों पर बयान सामने आया है। सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मैंने कभी भी आरोपी से किसी तरह की मदद नहीं ली है। जहां तक ​​आरोपी के साथ फोटो की बात है तो लाखों लोग हमारे साथ फोटो और सेल्फी खिंचवाते हैं। भाजपा को इस तरह की राजनीति नहीं करनी चाहिए, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

बॉयफ्रेंड के साथ Paris की गलियों में घूमने की एथलीट कौरोलिना को मिली सजा, ओलंपिक से हुई बाहर

अवधेश प्रसाद ने क्या कहा?

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि, जहां तक ​​इस घटना की बात है तो यह बेहद दुखद और शर्मनाक है। इस घटना में शामिल सभी लोगों की जांच होनी चाहिए। सच्चाई का पता लगाया जाना चाहिए और जो भी दोषी है उसके खिलाफ पूरी ताकत से कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां तक ​​पीड़िता का सवाल है तो हमारी पार्टी पूरी तरह से उसके साथ खड़ी है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा इस पर राजनीति कर रही है। मैं ऐसे लोगों से विनम्र निवेदन करता हूं कि यह राजनीति करने का समय नहीं है। इस मामले में निर्दोषों को न फंसाया जाए और उनका डीएनए टेस्ट कराया जाए। सपा नेता ने कहा कि पीड़िता की आर्थिक मदद भी की जानी चाहिए। मैंने कभी किसी ऐसे व्यक्ति को अपने पास नहीं आने दिया जिसका अपराध से जरा सा भी संबंध हो। न ही मैंने उनसे कभी किसी तरह की मदद ली है।

अखिलेश ने DNA टेस्ट का किया मांग

बता दें कि, इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने DNA टेस्ट की मांग की है। पूर्व सीएम ने कहा कि दुष्कर्म के मामले में जो भी आरोपी हैं उनका डीएनए टेस्ट कराकर न्याय का रास्ता निकाला जाना चाहिए न कि सिर्फ आरोप लगाने से। जो भी दोषी हो उसे कानून के मुताबिक पूरी सजा मिलनी चाहिए, लेकिन अगर डीएनए टेस्ट के बाद आरोप झूठे साबित होते हैं तो इसमें शामिल सरकारी अधिकारियों को भी नहीं बख्शा जाना चाहिए।

Cloudbursts in Mountains: क्यों, कब और कैसे अचानक फट जाते हैं बादल? देश के कोने-कोने में मचा रखी है तबाही