India News (इंडिया न्यूज़), Ayodhya new airport name: अयोध्या में नए एयरपोर्ट का नाम फाइनल कर लिया गया है। इस एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम रखा गया है। जिसका उद्घाटन 30 दिसंबर को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम पहले ही बदल दिया गया है। अब इसका नाम अयोध्या धाम जंक्शन रखा गया है।
- एयर इंडिया और इंडिगो कंपनी फ्लाइट्स का एलान
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को करेंगे उद्घाटन
एयरपोर्ट का पुराना नाम
अयोध्या अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम वर्तमान में मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है। नया नाम परिवर्तन शहर के धार्मिक महत्व के अनुरूप है। यह नाम महर्षि वाल्मिकी को श्रद्धांजलि देता है। जिनकी रामायण ने भगवान राम की कहानी को अमर बना दिया। मिल रही जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया और इंडिगो कंपनी की ओर से अयोध्या से दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट्स का एलान कर दिया गया है। जिसके बाद जल्द ही देश के अन्य राज्यों से भी अयोध्या एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट्स उड़ान भरना शुरु करेगी।
रेलवे स्टेशन भी बनकर तैयार
बता दें कि एयरपोर्ट के साथ ही रेलवे स्टेशन को भी काफी भव्य तरीके से तैयार किया गया है। जिसका उद्घाटन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को करेंगे । अयोध्या जंक्शन के नाम से जाना जाने वाला रेलवे स्टेशन अब अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा। इस बात का एलान कल (बुधवार) किया गया था। रामनगरी में श्रद्धालुओं संख्या में बढ़ोतरी के कारण रेलवे स्टेशन के पुराने भवन को नया स्वरूप दिया जा रहा है। करोड़ो रुपए के खर्च के बाद रेलवे स्टेशन भवन को मंदिर के रूप में बनाया गया है। यह भवन आधुनिक सुविधाएं से लैस है। इसके अंदर स्वचालित सीढ़ियां भी लगाई गई है।
Also Read:
- Ramlala Pran Pratishtha: सबसे पहले ये पांच लोग कर सकते हैं राम लला का दर्शन, गर्भगृह में रहेंगे मौजूद
- Bharat Nyay Yatra: भारत न्याय यात्रा से कांग्रेस को कितना फायदा ? जानें जनता की राय