India News (इंडिया न्यूज), Ayodhya News: अयोध्या में शुक्रवार (2 अगस्त) को एक दुखद हादसा हुआ। सरयू नदी में श्रद्धालुओं को ले जा रही एक नाव अचानक पलट गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक 22 वर्षीय युवती भी शामिल है। युवती तेज बहाव में बह गई, जिसकी तलाश जारी है, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है। दरअसल, नाव में सवार सोनभद्र के पांच लोग सरयू नदी में गिर गए। स्थानीय गोताखोरों और जल पुलिस ने बड़ी मुश्किल से चार लोगों को बचा लिया।
बता दें कि, आरती स्थल पर नाव पर चढ़ते समय बड़ा हादसा हो गया। इस दुखद हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। नाव पलटती देख श्रद्धालुओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे स्थानीय गोताखोरों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया और चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, एक युवती अभी भी लापता है, जिसकी तलाश जारी है। रामू सिंह की 22 वर्षीय पुत्री कामिंश सिंह फिलहाल लापता है। वहीं यह हादसा अयोध्या कोतवाली के नया घाट चौकी क्षेत्र में सरयू तट पर हुआ, जहां सोनभद्र से एक परिवार रामनगरी आया था। जिसके बाद परिवार नाव में सवार होकर आरती स्थल से निकला और नाव पलट गई।
एसएसपी अयोध्या राज करण नैय्यर ने कहा कि सरयू नदी में दो नाव आपस में टकरा गईं, जहां निजी नाविक नाव चलाते हैं। जिसके कारण एक नाव नदी में पलट गई। नाविक के अलावा नाव में 9 यात्री सवार थे। एसडीआरएफ ने तत्परता दिखाते हुए 8 यात्रियों और नाविक को बचा लिया। एक अन्य महिला यात्री की तलाश जारी है, लापता यात्री फिरोजाबाद की रहने वाली है और फिलहाल मेघालय में काम कर रही थी।
Home Ministry Action: गृह मंत्रालय का BSF पर बड़ा एक्शन, इस वजह से डीजी और स्पेशल डीजी को हटाया
Girl reach Paatal Lok Viral Video: नवंबर में एक कंटेंट क्रिएटर ने सोशल मीडिया पर…
दरअसल, महाकुंभ में सबसे बड़ा अमृत स्नान मौनी अमावस्या का माना जाता है. यह महाकुंभ…
India News(इंडिया न्यूज़)Aparna Yadav : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व…
बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना अब नामुमकिन माना जा रहा है। ना ही बीसीसीआई…
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दुनिया भर से करोड़ों श्रद्धालु और संत यहां अमृत स्नान…
Microscopic Mites Living On Face: हम आपको जानकारी के लिए बता दें की ये लेख…