देश

Ayodhya News: रामनगरी में बड़ा हादसा, सरयू नदी में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी

India News (इंडिया न्यूज), Ayodhya News: अयोध्या में शुक्रवार (2 अगस्त) को एक दुखद हादसा हुआ। सरयू नदी में श्रद्धालुओं को ले जा रही एक नाव अचानक पलट गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक 22 वर्षीय युवती भी शामिल है। युवती तेज बहाव में बह गई, जिसकी तलाश जारी है, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है। दरअसल, नाव में सवार सोनभद्र के पांच लोग सरयू नदी में गिर गए। स्थानीय गोताखोरों और जल पुलिस ने बड़ी मुश्किल से चार लोगों को बचा लिया।

अब तक 22 वर्षीय युवती लापता

बता दें कि, आरती स्थल पर नाव पर चढ़ते समय बड़ा हादसा हो गया। इस दुखद हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। नाव पलटती देख श्रद्धालुओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे स्थानीय गोताखोरों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया और चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, एक युवती अभी भी लापता है, जिसकी तलाश जारी है। रामू सिंह की 22 वर्षीय पुत्री कामिंश सिंह फिलहाल लापता है। वहीं यह हादसा अयोध्या कोतवाली के नया घाट चौकी क्षेत्र में सरयू तट पर हुआ, जहां सोनभद्र से एक परिवार रामनगरी आया था। जिसके बाद परिवार नाव में सवार होकर आरती स्थल से निकला और नाव पलट गई।

Highways In India: कैबिनेट ने 50 हजार करोड़ रुपये के 8 नेशनल हाई स्पीड रोड कॉरिडोर को दी मंजूरी, जानें कहां-कहां बनेंगे

एसएसपी अयोध्या क्या बोले?

एसएसपी अयोध्या राज करण नैय्यर ने कहा कि सरयू नदी में दो नाव आपस में टकरा गईं, जहां निजी नाविक नाव चलाते हैं। जिसके कारण एक नाव नदी में पलट गई। नाविक के अलावा नाव में 9 यात्री सवार थे। एसडीआरएफ ने तत्परता दिखाते हुए 8 यात्रियों और नाविक को बचा लिया। एक अन्य महिला यात्री की तलाश जारी है, लापता यात्री फिरोजाबाद की रहने वाली है और फिलहाल मेघालय में काम कर रही थी।

Home Ministry Action: गृह मंत्रालय का BSF पर बड़ा एक्शन, इस वजह से डीजी और स्पेशल डीजी को हटाया

Raunak Pandey

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

41 minutes ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

5 hours ago