India News,(इंडिया न्यूज),Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आगामी पांच नवम्बर को होने वाली अक्षत पूजा के लिये 100 क्विंटल चावल मंगवाया है। इसके साथ ही एक क्विंटल पिसी हुई हल्दी और देसी घी भी मंगवाया गया है। जिसे अक्षत पूजा के लिए इस्तेमाल होने वाले चावल के साथ मिलाया जाएगा और फिर उसे पीतल के अनेक कलशों में रखा जाएगा। इन कलशों को आगामी पांच नवंबर को होने वाली अक्षत पूजा के दौरान भगवान राम के दरबार के सामने रखा जाएगा और फिर इसे विश्व हिन्दू परिषद की ओर से पूरे देश में वितरित किया जाएगा।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चम्पत राय ने कहा “ट्रस्ट ने 100 क्विंटल चावल का ऑर्डर दिया है, जिसका इस्तेमाल ‘अक्षत पूजा’ में किया जाएगा और फिर उसे देश भर में रामभक्तों के बीच वितरित किया जाएगा। इसके साथ ही एक क्विंटल पिसी हुई हल्दी और देसी घी का भी ऑर्डर दिया गया है। सभी राज्यों से विहिप प्रतिनिधियों को पांच नवंबर को अयोध्या बुलाया गया है। प्रत्येक प्रतिनिधि को पांच किलो चावल दिया जायेगा। वे अपने-अपने मंदिरों में इसकी पूजा कर जिले के प्रतिनिधियों को देंगे। इसके बाद इसे ब्लॉकों, तहसीलों और गांवों में लोगों को भेजा जाएगा।”
चम्पत राय ने अपने बयान में आगे कहा “दो करोड़ से अधिक पत्रक छपवाये गये हैं और ये पत्रक पूजित अक्षत चावल के साथ घर-घर भेजे जाएंगे। अगले साल एक जनवरी से 15 जनवरी तक भारत के पांच लाख गांवों में पूजित अक्षत वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। पूजे गए चावल के साथ विभिन्न इलाकों के मठ-मंदिरों में अयोध्या जैसा उत्सव मनाने की अपील करने के साथ 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी राम भक्त शाम को पांच दीपक जलाएं”
22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। बीते दिनों श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य चंपत राय, नृपेन्द्र मिश्रा और दो अन्य लोगों ने पीएम मोदी से मुलाकात कर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया था। जिसके बाद पीएम मोदी ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए इस कार्यक्रम में आने की हामी भर दी है।
यह भी पढ़ेंः-
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: CM योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ तैयारी की सोमवार को समीक्षा…
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अपने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले BJP युवाओं को आकर्षित करने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: बॉलीवुड अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें…