Ayodhya Will Sparkle
इंडिया न्यूज, अयोध्या:

दीपोत्सव के आयोजन के लिए रामनगरी अयोध्या पूरी तरह से सज गई है। आज शाम 32 घाटों पर सजाए गए 12 लाख से दीपकों की छटा दिखेगी। सरयू नदी के किनारे रामकथा पार्क में बुधवार दोपहर पुष्पक विमान स्वरूप हेलीकॉप्टर से प्रभु राम, सीता व लक्ष्मण उतरेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंद बेन पटेल और तमाम संत-धमार्चार्य दीप सजाकर प्रभु की अगवानी करेंगे। शाम को होने वाले दीपोत्सव में 5 देशों से आये 10 हजार अतिथि गवाह बनेंगे। वहीं अयोध्या को आज फिर से यादगार बनाने के लिए 12 हजार वॉलंटियर तैनात हैं। इन्होंने दीप से रामायण कालीन प्रसंग सजाए हैं।

ड्रोन के जरिए होगी दीयों की गिनती

अयोध्या में 12 लाख दीयों का गिनीज बुक वर्ल्ड रिकार्ड बनेगा, इसके लिए गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने गिनती शुरू कर दी है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के टाइम कंसल्टेंट निश्चल भनोट ने बताया कि रिकॉर्ड के लिए हर दीपक को कम से कम 5 मिनट एक समान जलाना होता है। एक ड्रोन के जरिए दीयों की गिनती की जाएगी और दूसरा ड्रोन दीप के जलने और न जलने की विजुअल जानकारी देगा।

बताया जा रहा है कि 12 लाख दीयों में राम की पैड़ी पर 9 लाख और अयोध्या के बाकी हिस्सों में 3 लाख दीपक प्रज्जवलित होंगे। आज इन दीयों में तेल डालने के साथ लगभग 10 लाख हजार दिये जलाने का लक्ष्य है। हर एक वॉलंटियर 75 दीयें जलाएगा। राम की पैड़ी के घाट नंबर 2 पर आजादी के अमृत महोत्सव का पैटर्न दिया गया है। वहीं घाट नंबर 3 और 4 पर केवट प्रसंग और राम-रावण युद्ध के पैटर्न पर दीए सजाए गए हैं और घाट नंबर 5 और 6 पर रामभक्त हनुमान, जबकि एक पर भारत श्रेष्ठ भारत का लोगो देखते ही बन रहा है।

Read Also : Dengue Outbreak अब डेंगू पर वार, केेंद्र ने 9 राज्यों में भेजी टीमें

Connect With Us : Twitter Facebook