India News ( इंडिया न्यूज़ ) Ayurvedic Herb: आज हम आपको एक ऐसी पहाड़ी जड़ी बूटी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो डायबिटीज से लेकर हाई कोलेस्ट्रॉल और खून की कमी जैसी कई समस्याओं का इलाज करती है। साथ ही कई गुणों से भरपूर होती है यह जड़ी बूटियां। सेहत के लिए भी खूब फायदेमंद है। पहाड़ियों में पाई जानी वाली ये जड़ी है जिंबू। खास बात ये है कि इस जड़ी का प्रयोग खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए भी किया जाता है और औषधिय के रूप में भी यह एक बाराहमासी जड़ी-बूटी है जिसमें गुलाबी फूल और पत्ते होते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इन जड़ी बूटियों से हमें किन समस्याओं से राहत मिलती है।

डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल में फायदेमंद

जिंबू एक ऐसा हर्ब है जो डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल ही नहीं, खून और नसों से जुड़ी हर समस्या में लाभकारी है। इसकी हरी पत्तियां ब्लड में ग्लूकोज कम करती हैं , क्योंकि इसे खाने से इंसुलिन एक्टिव होता है। वहीं ये ब्लड में जमी वसा को बाहर करने में भी कारगर है। इसे हरा या सूखा किसी भी रूप में किया जा सकता है। इसे पानी में उबाल कर काढ़ा बना कर पीएं और सब्जी आदि में भी इस्तेमाल करें।

रेड ब्लड सेल्स बनाने वाली

जिंबू रेड ब्लड सेल्स के निर्माण में भी मददगार है और हीमोग्लोबिन को भी बढ़ाती है। अगर आप खून की कमी से परेशान हैं तो इसे काढ़े के रूप में लेना शुरू कर दें।

बैक्टीरियल इंफेक्शन में भी कारगर

इसमें विटामिन सी की मौजूदगी शरीर में हानिकारक बैक्टीरिया के विकास को रोकने में मदद करती है। इस दुलर्भ जड़ी-बूटी का नियमित सेवन कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है।

पीरियड्स की समस्या होगी दूर

हैवी पीरियड्स या पीरियड्स के दौरान पेट दर्द या मूड स्विंग जैसी कई समस्या का इलाज जिंबू में छुपा है। मासिक धर्म की परेशानी को कम करने के लिए इसे पानी में उबाल कर पीना चाहिए।

ये भी पढ़े- Reetha Benefits for Hair: बालों की सभी परेशानियों को दूर करती है हर्बल-रीठा, फॉलो करें ये टिप्स