होम / Azaan Controversy After Raj Thackeray Warning: लाउडस्पीकर पर महाराष्ट्र में बड़ा फैसला, मस्जिद के निकट नहीं बजेंगे भजन व हनुमान चालीसा

Azaan Controversy After Raj Thackeray Warning: लाउडस्पीकर पर महाराष्ट्र में बड़ा फैसला, मस्जिद के निकट नहीं बजेंगे भजन व हनुमान चालीसा

India News Editor • LAST UPDATED : April 18, 2022, 1:42 pm IST

इंडिया न्यूज, मुंबई: 

Azaan Controversy After Raj Thackeray Warning: लाउडस्पीकर विवाद के बीच नासिक प्रशासन ने बड़ा फैसला किया है। अब यहां लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा या भजन बजाने के लिए अनुमति लेनी होगी। नासिक पुलिस कमिश्नर दीपक पांडे ने बताया कि अजान से पहले और बाद में 15 मिनट के भीतर इसकी अनुमति नहीं होगी।

इतना ही नहीं मस्जिद के 100 मीटर के दायरे में हनुमान चालीसा बजाने की इजाजत नहीं होगी। नासिक कमिश्नर ने कहा कि इस आदेश का उद्देश्य कानून-व्यवस्था बनाए रखना है। उन्होंने बताया कि सभी धार्मिक स्थलों को 3 मई तक लाउडस्पीकर के उपयोग की अनुमति लेने का निर्देश दिया गया है।

पूरे राज्य में लाउडस्पीकर पर अनुमति की तैयारी (Azaan Controversy After Raj Thackeray Warning)

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद के बीच गृह विभाग की ओर से बड़ा फैसला किया जा सकता है। अब राज्य में पुलिस की इजाजत के बाद ही धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के उपयोग की अनुमति होगी। महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल आज इस संबंध में डीजीपी व पुलिस कमिश्नरों के साथ भी बैठक करने वाले हैं।

माना जा रहा है कि वह इस संबंध में दिशा निर्देश जारी करेंगे। इसके अलावा राज्य की कानून व्यवस्था व सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर के उपयोग पर वह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ भी बैठक करेंगे।

ठाकरे ने दिया था अल्टीमेटम (Azaan Controversy After Raj Thackeray Warning)

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद इन दिनों छाया हुआ है। मनसे मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रही है। बीते दिनों मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने शिवाजी पार्क में एक रैली को संबोधित करते हुए मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की थी। उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर तीन मई तक मुद्दे पर राज्य सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो हम मस्जिदों के बाहर अपने लाउडस्पीकर लगाएंगे और पूरी आवाज में हनुमान चालीसा बजाएंगे।

Azaan Controversy After Raj Thackeray Warning

Also Read : आर्थिक संकट से निपटने के लिए श्रीलंका के राष्ट्रपति ने मंत्रिमंडल में 17 मंत्रियों को किया नियुक्त Sri Lanka Economic Crisis

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.