मुरादाबाद:- समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Azam Khan) की हाल में विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई. MP MLA Court ने एक अन्य मामले में उन्हें कुछ समय की राहत दी है। दरअसल समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री आजम खान बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) और कुछ दूसरे आरोपियों की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी थी। मुरादाबाद के थाना छजलैट क्षेत्र में 14 वर्ष पहले हुए प्रकरण में आजम खान, अब्दुल्ला आजम और अन्य आरोपितों को एमपी-एमएलए कोर्ट में हाजिर होना था. लेकिन वरिष्ठ अधिवक्ता शमीम अहमद के असमय निधन के चलते कंडोलेंस हो गई। बताते चलें कि मामले में एक नवंबर को आजम खान, अब्दुल्ला आजम और अन्य कोर्ट में पेश हुए थे।इस मामले में अब सुनवाई 7 नवंबर को होगी।
क्या था ये मामला
2008 में छजलैट थाना क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की गाड़ी में लगी काली पन्नी हटाने को लेकर पुलिस से काफी लम्बा विवाद हुआ था। जब कार्रवाई हुई तो कार्रवाई के विरोध में आजम खान सड़क पर बैठ गए थे। जब इस मामले की जानकारी आस-पास के जनपदों हुई तो सपा नेता उनके समर्थन में सड़कों पर बैठ गए. छजलैट मामले में आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम सहित नौ सपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.