India News (इंडिया न्यूज), Prathmesh Metangale, Baba Siddique Death: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार (12 अक्टूबर) को मुंबई में तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं सूत्रों के हवाले से गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों से पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल हत्यारों के निशाने पर बाबा सिद्दीकी के साथ ही उनके बेटे जीशान सिद्दीकी भी थे। बाबा सिद्दीकी के साथ ही उनके बेटे जीशान सिद्दीकी की भी हत्या की योजना थी। लेकिन जीशान सिद्दीकी कुछ काम से अपने दफ्तर से थोड़ा देरी से निकले, इसी वजह से उनकी जान बच गई।
बाबा सिद्दीकी मामले में बड़ा खुलासा
बता दें कि, दफ्तर से बाहर आए बाबा सिद्दीकी पर आरोपियों ने हमला कर दिया। आरोपियों को कहा गया था कि पिता और पुत्र दोनों को मारना है, लेकिन अगर यह काम नहीं हो सका, तो जो पहले सामने आए, उसको खत्म करना है। आरोपी रोजाना कुर्ला से बांद्रा रिक्शे से आया करते थे, और वह बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी पर बहुत पहले से नजर रखे हुए थे। एनसीपी अजित गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में शनिवार रात को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी खेरवाड़ी सिग्नल के पास अपने बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय जा रहे थे, तभी तीन अज्ञात लोगों ने उन्हें गोली मार दी।
Shinde ने चुनाव से पहले चली ‘चाणक्य चाल’, मुंबई में रातों-रात बदल दिया ये सबसे पुराना नियम
क्यों सुनाई नहीं दी गोलियों की आवाज
बाबा सिद्दीकी पिछले तीन-चार दशकों से राजनीति में शामिल थे। उन्होने अपने राजनीतिक जीवन का ज्यादातर समय कांग्रेस पार्टी में ही रहे। कुछ ही समय पहले उन्होने अजित पवार गुट में शामिल हुए थे। वहीं बाबा सिद्दीकी को तीन गोलियां मारी गईं, ऐसे में सवाल उठता है कि गोलीबारी की जानकारी किसी को क्यों नहीं हुई। बाबा सिद्दीकी अपने बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर पटाखे जला रहे थे। वहीं पास में राम मंदिर होने की वजह से जुलूस का शोर भी आ रहा था। इस जुलूस में पटाखे भी जलाए जा रहे थे। इस शोर के बीच किसी ने बाबा सिद्दीकी पर चली गोलियों की आवाज नहीं सुनी।
Air India की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, न्यूयॉर्क जा रहा था विमान