देश

Baba Siddique Shot Dead: बॉलीवुड की सबसे बड़ी दुश्मनी कराई खत्म, मुंबई में देते थे सबसे शानदार इफ्तार पार्टी…जानें कौन थे बाबा सिद्दीकी

India News (इंडिया न्यूज), NCP Leader Baba Siddique Shot Dead: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और अजित पवार की पार्टी एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार शाम मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार, तीन से चार लोगों ने एनसीपी नेता पर उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के बांद्रा (पूर्व) के निर्मल नगर में कोलगेट मैदान के पास स्थित कार्यालय के बाहर दो-तीन राउंड गोलियां चलाईं। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने के कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। इस हमले के सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। बाबा सिद्दीकी की बॉलीवुड से में भी काफी अच्छी पकड़ मानी जाती है। आइए जानते हैं कौन थे एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी

बाबा सिद्दीकी कौन थे?

मूल रूप से बिहार के रहने वाले बाबा सिद्दीकी किशोरावस्था में ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे। उनका राजनीतिक जीवन किशोरावस्था में ही शुरू हो गया था, जब वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) में शामिल हो गए थे। इसके कुछ समय बाद ही वे मुंबई नगर निगम में नगर पार्षद चुने गए। वे 1999, 2004 और 2009 में लगातार तीन बार वांद्रे पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, श्रम और FDA के राज्य मंत्री भी रहे।

इसी साल एनसीपी में हुए शामिल

इस साल फरवरी में उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर अजीत पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर सबको चौंका दिया। अपने जाने पर विचार करते हुए सिद्दीकी ने कहा, “कांग्रेस में मेरी हालत वैसी ही थी जैसे खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए करी पत्ते का इस्तेमाल किया जाता है। कांग्रेस पार्टी में मेरे साथ वैसा ही व्यवहार किया गया।”

बाबा सिद्दीकी का बॉलीवुड सितारों के बीच भी प्रभाव था

बाबा सिद्दीकी ने 1999, 2004 और 2009 में बांद्रा पश्चिम से विधानसभा चुनाव जीता था। 2014 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। बाबा सिद्दीकी का अपने क्षेत्र के लोगों के बीच उतना ही प्रभाव था, जितना बॉलीवुड सितारों के बीच था। वह हर साल मुंबई में रमजान के मौके पर एक बड़ी इफ्तार पार्टी का आयोजन करते थे और इसमें बॉलीवुड सितारे सलमान खान, शाहरुख खान समेत बड़ी हस्तियां शामिल होती थीं।

वे तीन बार विधायक रह चुके थे

उनका पूरा नाम बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी था। वे बिहार के पटना के रहने वाले थे। वे पटना में भी इफ्तार पार्टियों का आयोजन करते थे। बाबा सिद्दीकी की बेटी अर्शिया सिद्दीकी डॉक्टर हैं। जबकि पत्नी शहजीन गृहिणी हैं। बाबा सिद्दीकी का लंबे समय तक बांद्रा पश्चिम सीट पर दबदबा रहा। वे यहां से तीन बार विधायक चुने गए। इसके अलावा वे खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री भी रहे। वे महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुंबई डिवीजन के चेयरमैन भी थे।

2014 में भाजपा उम्मीदवार से हारे थे बाबा सिद्दीकी

बाबा सिद्दीकी ने छात्र नेता के तौर पर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। बाबा सबसे पहले मुंबई नगर निकाय में पार्षद चुने गए थे। बाद में वे 1999, 2004 और 2009 में बांद्रा पश्चिम सीट से महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुने गए। 2014 के विधानसभा चुनाव में बाबा को मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने हराया था।

सलमान-शाहरुख का झगड़ा करवााया था खत्म

बाबा सिद्दीकी के पिता बांद्रा में घड़ीसाज़ का काम करते थे। बाबा भी काम में हाथ बंटाते थे। पढ़ाई के दौरान ही बाबा की राजनीति में रुचि पैदा हुई। इसके बाद उन्होंने राजनीति में ऐसी पहचान बनाई कि मुंबई में बॉलीवुड के नामी सितारे भी उनसे परहेज नहीं करते थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों सुपरस्टार्स के बीच 2008 में तीखी बहस हुई थी। घटना के बाद, दोनों ने बड़े आयोजनों में एक-दूसरे से मिलने से परहेज किया। जिसके बाद सालों की दुश्मनी भी उनकी इफ्तार पार्टी में खत्म हो जाती थी। सलमान और शाहरुख के बीच अनबन जगजाहिर थी। फिर 2014 में दोनों बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में आए और उनमें सुलह हो गई।

Weather Update: दिल्ली और यूपी में ठंड ने दी दस्तक, साउथ में अभी और बरसेंगे बादल, जाने कैसा होगा बाकी राज्यों का हाल

मुंबई में NCP नेता Baba Siddique की गोली मारकर हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार, राज्य के कानून व्यवस्था पर विपक्ष ने उठाए सवाल

Ankita Pandey

Recent Posts

गोरखपुर में हाईटेंशन लाइन गिरने से बड़ा हादसा,2 बच्चों समेत 3 लोग जिंदा जले ; CM योगी ने लिया संज्ञान

India News (इंडिया न्यूज) Gorakhpur News: गोरखपुर के सोनबरसा बाजार में हाईटेंशन तार गिरने से…

1 minute ago

छत्तीसगढ़ को केंद्र से 4400 करोड़ की विशेष राशि,सुधारों पर प्रदर्शन के लिए मिली बड़ी प्रोत्साहन राशि

India News(इंडिया न्यूज़),MP News: छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार ने सुशासन और सुधार आधारित प्रदर्शन के…

16 minutes ago

किसे कैद करने के लिए डिटेंशन सेंटर बना रहे जिनपिंग? सामने आया सीक्रेट प्लान, क्रूरता की ये दास्तान सुन कांप उठी पूरी दुनिया

Jinping Building New Detention Centers: चीनी प्रशासन शी जिनपिंग के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान में पकड़े…

26 minutes ago

पटना में BPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन तेज़, CM आवास जा रहे छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

India News (इंडिया न्यूज)Bihar Police Lathicharged: पटना में अनुमति नहीं मिलने के बावजूद BPSC अभ्यर्थी…

35 minutes ago