India News (इंडिया न्यूज),Baba Siddique Murder:एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात तीन आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने के बाद सिद्दीकी को तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों के अथक प्रयास के बावजूद उनकी मौत हो गई। बाबा सिद्दीकी की हत्या ने महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल ला दिया है। बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद रविवार सुबह उनके पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए मुंबई महानगरपालिका के कूपर अस्पताल लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को मुंबई स्थित उनके आवास पर ले जाया गया।
इसके बाद राज्य के कई नामी नेता, बॉलीवुड अभिनेता बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचे और उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी। नमाज-ए-जनाजा पढ़ी गई इसके बाद रात करीब 8 बजे बाबा सिद्दीकी का पार्थिव शरीर घर से बाहर लाया गया। इस मौके पर नमाज-ए-जनाजा पढ़ी गई। नमाज और जनाजा के बाद बाबा सिद्दीकी की अंतिम यात्रा शुरू हुई। इस मौके पर मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी को सलामी दी। बाबा सिद्दीकी के अंतिम दर्शन के लिए हजारों समर्थक उमड़े। बाबा सिद्दीकी की शवयात्रा उनके बांद्रा स्थित आवास से मरीन लाइन्स स्थित बड़े कब्रिस्तान तक निकाली गई। इस समय भारी बारिश हो रही थी।
बाबा सिद्दीकी एनसीपी के बड़े नेता हैं। सिद्दीकी ने अपने जीवन के करीब चार दशक कांग्रेस के साथ काम किया। कुछ महीने पहले ही वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे। बाबा सिद्दीकी को अजातशत्रु माना जाता था। क्योंकि पार्टी के सभी नेताओं से उनके काफी अच्छे संबंध थे।
बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है। चर्चा है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने की है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस को इस मामले में दो और आरोपियों की तलाश है।
रविवार को मुंबई पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें खास बात यह रही कि मुंबई पुलिस ने रिमांड कॉपी में कहीं भी लॉरेंस गैंग का जिक्र नहीं किया है। जांच के दौरान मुंबई पुलिस सबसे पहले आरोपियों के लॉरेंस गैंग से कनेक्शन की जांच करना चाहती है।
India News(इंडिया न्यूज) Rajasthan news: राजस्थान विश्वविद्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब विश्वविद्यालय…
जोड़ों से गायब हो जाएगा भयंकर से भयंकर Uric Acid, क्रिस्टल को सोख लेगी ये…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi news: दिल्ली में एक लड़की अचानक चलती बस से कूद गई और…
Major Jails Of UP: उत्तर प्रदेश की पांच बड़ी जेलों में ऐसी व्यवस्था की जा…
India News(इंडिया न्यूज), lakhimpur kheri tiger attack: उत्तर प्रदेश में भेडिया के बाद अब बाध…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),MP Sudama Prasad: आरा से भाकपा माले सांसद सुदामा प्रसाद ने रेलवे…