इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Babul Supriyo Resigns as MP: एक महीने पूर्व बीजेपी छोड़ तृणमूल कांग्रेस का दामन थामने वाले बाबुल सुप्रियो ने मंगलवार को लोकसभा की सदस्यता से औपचारिक रूप से इस्तीफा (Babul Supriyo Resigns as MP ) दे दिया है। बाबुल सुप्रियो ने अपने प्रति विश्वास व्यक्त करने के लिये पूर्व पार्टी बीजेपी के लिए आभार प्रकट किया है।

Babul Supriyo Resigns as MP लोकसभा अध्यक्ष को सौंपा इस्तीफा

बाबुल सुप्रियो ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर उन्हें इस्तीफा (Babul Supriyo Resigns as MP ) देने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि “मेरा दिल भारी है क्योंकि मैंने अपना राजनीतिक जीवन बीजेपी से शुरू किया था। मैं प्रधानमंत्री, पार्टी अध्यक्ष और अमित शाह को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने मुझमें विश्वास दिखाया। मैंने पूरी तरह से राजनीति छोड़ दी थी। मैंने सोचा कि अगर मैं पार्टी का हिस्सा नहीं हूं तब मुझे सीट नहीं रखनी चाहिए।”

Taliban Decree : बच्चे गलतियां करेंगे तो मा-बाप को मिलेगी सजा!

पश्चिम बंगाल के आसनसोल से दो बार के सांसद बाबुल सुप्रियो तृणमूल कांग्रेस में 18 सितंबर को शामिल होने हुए थे और उसके दो दिन बाद 20 सितंबर को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर उनसे मिलने के लिए समय मांगा था ताकि वे औपचारिक रूप से सदन से इस्तीफा दे सकें। बीजेपी छोड़ने के बाद बाबुल सुप्रियो ने कई बार कहा था कि जिस पार्टी से वे इस सीट पर विजयी हुए, उस पार्टी के अब सदस्य नहीं हैं, ऐसे में सांसद नहीं रहना चाहते हैं।

सुप्रियो ने बीजेपी के साथ साल 2014 से राजनीतिक करियर की शुरूआत की थी फिर 18 सितंबर को पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस को ज्वाइन कर लिया था। टीएससी ज्वाइन करते हुए उन्होंने कहा- “मुझे एक बड़ा मौका दिया गया है। जब मैंने टीएमसी ज्वाइन कर लिया, ऐसे में आसनसोल सीट से सांसद बने रहने का कोई मतलब नहीं है। मैं आसनसोल की वजह से राजनीति में आया। मैं जहां तक हो पाएगा अपने संसदीय क्षेत्र के लिए करूंगा।” दो बार आसनसोल से सांसद रहे बाबुल सुप्रियो को इस साल 7 जुलाई हुए कैबिनेट फेरबदल में मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

Border Security Forces In India बीएसएफ के क्षेत्राधिकार में वृद्धि का क्या अर्थ?

Connect With Us : Twitter Facebook