India News (इंडिया न्यूज़), Bagaluru Bandh: कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरु आज यानि ( 26 सितंबर) को बंद है। तमिलनाडू राज्य को कावेरी नदी का पानी छोड़े जाने के खिलाफ कर्नाटक में भारी भारी प्रदर्शन किया जा रहा है। राज्य में पानी छोड़े जाने के खिलाफ सप्ताह में दो दिन बंद करने का ऐलान किया गया है। बता  दें कि पहला बंद आज यानि मंगलवार को राजधानी बेंगलुरु में है। वहीं दूसरा राज्यव्यपी बंद शुक्रवार को किए जाने का ऐलान किया गया है।

बता दें कि कुछ दिन पहले किसान नेता कुरुबुरु शांताकुमार के नेतृत्व में किसान संघों और अन्य संगठनों के चीफ संगठन ‘कर्नाटक जल संरक्षण समिति’ ने मंगलवार को बेंगलुरु बंद का आह्वान किया था। वहीं बीते दिन सोमवार को कन्नड़ कार्यकर्ताओं के साथ ‘कन्नड़ ओक्कुटा’ के बैनर तले 29 सितंबर को कर्नाटक बंद की घोषणा की गई है।

शहर में धारा 144 लागू

वहीं बैंगलोर में बंद के ऐलान को देखते हुए पूरे शहर में धारा-144 लागू कर दी गई है। इसके अलावा मंगलवार को स्कूल और कॉलेज भी बंद रहें। शहर में बंद को देखते हुए बेंगलुरु DCP सेंट्रल ने बताया कि पुलिस की ओर से पुख़्ता इंतेज़ाम किए गए हैं। अनुमति वाले स्थान को छोड़कर कहीं भी प्रदर्शन किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। ट्राफिक अभी सुचारू रूप से चल रही है। किसान संघ के सदस्यों को मैसूर बैंक सर्कल में विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है। BMTC के अनुसार बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के सभी रूट हमेशा की तरह चालू रहेंगे।

शहर को बंद करने पर कई संगठनों का समर्थन

शांताकुमार ने कहा कि उन्हें मंगलवार के बंद के आह्वान के लिए कई संगठनों से समर्थन मिला है और वे इसपर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा, ‘हम बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में विरोध प्रदर्शन करेंगे और अपनी मांगों को लेकर वहां धरना देंगे। राज्य सरकार, मुख्यमंत्री को हमारा ज्ञापन लेना होगा। अगर सरकार की ओर से हमारे विरोध प्रदर्शन पर कोई उचित प्रतिक्रिया नहीं मिलती, तो हम आगे की कार्रवाई पर विचार करके कोई फैसला लेंगे।”

ये भी पढ़ें-