India News (इंडिया न्यूज), Bageshwar Dham Sarkar: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बाद नेमप्लेट विवाद अब मध्य प्रदेश पहुंच गया है। जहां बागेश्वर धाम में दुकानदारों को अपनी दुकानों के बाहर नेम प्लेट लगानी होगी। यह आदेश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिया है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमें न राम से दिक्कत है, न रहमान से। हमें कालनेमियों से दिक्कत है। दरअसल, कुछ दिन पहले यूपी और उत्तराखंड में भी कांवड़ यात्रा को लेकर दुकानों के आगे मालिक का नाम लिखना अनिवार्य कर दिया गया है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जो लोग स्टॉल, चाय की दुकान, माजा की दुकान लगाते हैं, उन्हें नेम प्लेट लगानी चाहिए। आज हम धाम समिति की बैठक में यह बात कहेंगे। अपनी समिति के पदाधिकारियों से भी कहेंगे। धाम में अपनी दुकान के आगे नेम प्लेट जरूर लगाएं।
बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि लोगों को बता दें कि राम वाले कौन हैं और रहमान वाले कौन हैं। हमें न तो राम से दिक्कत है और न ही रहमान से। हमें लोगों के नाम से दिक्कत है। इसलिए नाम बताने में कोई दिक्कत नहीं है। जो भी हो, उसे नेम प्लेट पर लगा दें। ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं का धर्म भ्रष्ट न हो। उन्होंने आगे कहा कि यह मेरा आदेश है। 10 दिन के अंदर नेम प्लेट लगवा लें, नहीं तो धाम समिति की ओर से आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कानून के साथ प्रशासन को ज्ञापन दिया जाएगा। बाद में न कहना। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार के उस फैसले पर रोक लगा दी। जिसमें दुकानों के आगे मालिक का नाम लिखना अनिवार्य था।
यूपी सीएम और पल्लवी पटेल की दिल्ली में बैठक, अखिलेश यादव का दावा योगी आदित्यनाथ की विदाई तय
बता दें कि, नेमप्लेट विवाद के बीच इंदौर से भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने सीएम डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा था। उन्होंने लिखा था कि नाम किसी भी व्यक्ति की पहचान होता है। व्यक्ति को अपने नाम पर गर्व होता है। नाम पूछना ग्राहक का अधिकार है और दुकानदार को अपना नाम बताने में गर्व महसूस होना चाहिए, शर्म नहीं। मध्य प्रदेश के हर छोटे-बड़े व्यापारी, कारोबारी और दुकानदार को अपना नाम बताने में गर्व की अनुभूति हो। इसके लिए हर दुकान के आगे दुकानदार का नाम लिखने का आदेश दिया जाना चाहिए।
तेलंगाना से चोर का अनोखा वीडियो वायरल, आखिर क्यों जेब से चोरीवाले घर में रखे 20 रुपये?
जोड़ों से गायब हो जाएगा भयंकर से भयंकर Uric Acid, क्रिस्टल को सोख लेगी ये…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi news: दिल्ली में एक लड़की अचानक चलती बस से कूद गई और…
Major Jails Of UP: उत्तर प्रदेश की पांच बड़ी जेलों में ऐसी व्यवस्था की जा…
India News(इंडिया न्यूज), lakhimpur kheri tiger attack: उत्तर प्रदेश में भेडिया के बाद अब बाध…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),MP Sudama Prasad: आरा से भाकपा माले सांसद सुदामा प्रसाद ने रेलवे…
रशियन लड़कियों की इस एक चीज के दिवाने हैं भारत के लड़के, देश की इन…