India News (इंडिया न्यूज़), Manohar, Balasore Train Accident: ओडिशा के बालासोर रेल हादसे में अब तक 291 लोगों की मौत के लिए की जा रही जाँच में एक नया मोड़ आ गया है। इस मामले में सीबीआई (CBI) ने सेक्शन सिग्नल जूनियर इंजीनियर आमिर खान का घर सील किया है। जूनियर इंजीनियर बालासोर के सोरो में किराए के घर में रहता था। लेकिन, अब वह परिवार के साथ गायब बताया जा रहा है। 16 जून से पहले CBI की टीम ने अज्ञात जगह पर पूछताछ की थी और अब परिवार सहित गायब हुआ है।
इसके बाद 19 जून 2023 यानी कल को जाँच एजेंसी ने किराए का उसका घर सील कर दिया। जानकारी के मुताबिक CBI आमिर के घर की निगरानी कर रही है। हालांकि, India News से मंगलवार ( 20 जून) को साउथ ईस्टर्न रेलवे जोन के CPRO आदित्य चौधरी ने बताया कि आमिर ख़ान गायब नहीं और इस हादसे से जुड़े सभी डिपार्टमेंट के अधिकारी और कर्मचारी CBI को सहयोग कर रहे हैं। जब भी सीबीआई की टीम पूछताछ के लिए इन्हें बुलाती है तो ये लोग जाते हैं।
बता दें कि बालासोर के बहानगा रेलवे स्टेशन के पास 2 जून को हुए भीषण रेल हादसे में 291 लोगों की मौत हो गई। रेल मंत्रालय ने कहा था कि शुरुआती जांच में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में गड़बड़ी वजह लग रही है। 6 जून को मामले की जाँच सीबीआई को सौंपी गई थी। जाँच टीम 16 जून को बालासोर से लौट गई थी। लेकिन, सोमवार यानी 19 जून 2023 को अचानक लौटी और सिग्नल जेई को परिवार सहित गायब पाने के बाद उसके घर को सील कर दिया। सिग्नल उपकरण, ट्रैक सर्किट, प्वाइंट मशीन और इंटरलॉकिंग सिस्टम की स्थापना, रखरखाव और मरम्मत की जिम्मेदारी सहित सिग्नल जेई की होती है।
ये भी पढ़ें- Kerala: केरल के इस्पात फैक्ट्री में आग लगी, एक की मौत, 5 घायल
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…