India News (इंडिया न्यूज़), Manohar, Balasore Train Accident: ओडिशा के बालासोर रेल हादसे में अब तक 291 लोगों की मौत के लिए की जा रही जाँच में एक नया मोड़ आ गया है। इस मामले में सीबीआई (CBI) ने सेक्शन सिग्नल जूनियर इंजीनियर आमिर खान का घर सील किया है। जूनियर इंजीनियर बालासोर के सोरो में किराए के घर में रहता था। लेकिन, अब वह परिवार के साथ गायब बताया जा रहा है। 16 जून से पहले CBI की टीम ने अज्ञात जगह पर पूछताछ की थी और अब परिवार सहित गायब हुआ है।
जाँच एजेंसी ने आमिर ख़ान का घर किया सील
इसके बाद 19 जून 2023 यानी कल को जाँच एजेंसी ने किराए का उसका घर सील कर दिया। जानकारी के मुताबिक CBI आमिर के घर की निगरानी कर रही है। हालांकि, India News से मंगलवार ( 20 जून) को साउथ ईस्टर्न रेलवे जोन के CPRO आदित्य चौधरी ने बताया कि आमिर ख़ान गायब नहीं और इस हादसे से जुड़े सभी डिपार्टमेंट के अधिकारी और कर्मचारी CBI को सहयोग कर रहे हैं। जब भी सीबीआई की टीम पूछताछ के लिए इन्हें बुलाती है तो ये लोग जाते हैं।
CBI कर रही है हादसे की जाँच
बता दें कि बालासोर के बहानगा रेलवे स्टेशन के पास 2 जून को हुए भीषण रेल हादसे में 291 लोगों की मौत हो गई। रेल मंत्रालय ने कहा था कि शुरुआती जांच में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में गड़बड़ी वजह लग रही है। 6 जून को मामले की जाँच सीबीआई को सौंपी गई थी। जाँच टीम 16 जून को बालासोर से लौट गई थी। लेकिन, सोमवार यानी 19 जून 2023 को अचानक लौटी और सिग्नल जेई को परिवार सहित गायब पाने के बाद उसके घर को सील कर दिया। सिग्नल उपकरण, ट्रैक सर्किट, प्वाइंट मशीन और इंटरलॉकिंग सिस्टम की स्थापना, रखरखाव और मरम्मत की जिम्मेदारी सहित सिग्नल जेई की होती है।
ये भी पढ़ें- Kerala: केरल के इस्पात फैक्ट्री में आग लगी, एक की मौत, 5 घायल