India News(इंडिया न्यूज़),Balasore Train Accident: बालासोर दुर्घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा किओडिशा के रेल हादसे में हमने कई लोगों को खोया है। उस दुर्घटना में जिन लोगों की जान गई है और जो लोग घायल हुए हैं उन सभी के परिवारों के प्रति मैं अपने और भारत सरकार की ओर से संवेदना व्यक्त करता हूं।अमित शाह केरल दौरे पर हैं और ये बात उन्होंने वहीं से कही है। बता दें शुक्रवार (2 जून) को उडीशा के बालसोर में तीन ट्रेनों के टक्कराने और पटरी से उतर जाने के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में अब तक 288 लोगों के मरने, और लगभग 1000 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई हैं।

डॉ मनसुख मंडाविया ने दी जानकारी

केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने जानकारी देते हुए कहा कि कई लोग घायल हुए हैं और राज्य के 5-6 अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। आज एक मीटिंग भी की गई जिसमें इलाज से जुड़े कई सुझाव आए हैं जिन्हें हम प्राथमिकता दे रहे हैं और यहां पर प्रशासन और मेडिकल टीम की मदद के लिए दिल्ली से स्थानीय प्रशासन और चिकित्सकों की टीम एक विशेष विमान से यहां पहुंच चुकी है।

पीएम ने लिया था बचाव कार्य का जायजा

पीएम मोदी ने हादसे का जयाजा लेने के लिए कल यानी शनीवार को दुर्घटनास्थल का दौरा किया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की। इसके बाद पीएम ने ट्वीट कर कहा, “ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल जल्द स्वस्थ हों। रेल मंत्री से बात की अश्विनी वैष्णव और स्थिति का जायजा लिया। दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है।”

ये भी पढ़ें –