India News (इंडिया न्यूज), Balsant Abhinav Arora Clarified on Eating Chicken: बालसंत अभिनव अरोड़ा (Abhinav Arora) ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि मैं कोर्ट आया हूं। मैं कोर्ट नहीं आना चाहता था लेकिन मुझे न्याय पाने के लिए आना पड़ा। यूट्यूबर्स ने इतना आतंक मचाया और मुझे जान से मारने की धमकी दी, इसलिए मुझे कोर्ट आना पड़ा। दरअसल, एक लेटेस्ट मीडिया से बातचीत में अभिनव अरोड़ा ने कहा कि मैं सात लोगों के खिलाफ कोर्ट आया हूं। लोग मेरे बारे में गंदी बातें कह रहें हैं। कोई उन्हें कुछ नहीं कह रहा। कौन अपने पिता और मां से नहीं सीखता। लेकिन, मैं साफ कर दूं कि मैं पॉडकास्ट में जो भी कहता हूं दिल से करता हूं।

चिकन खाने को लेकर अभिनव अरोड़ा ने कही ये बात

लेटेस्ट मीडिया बातचीत में अभिनव अरोड़ा ने अपने पुराने वीडियो पर सफाई दी है। इस वायरल वीडियो में वो कहते नजर आ रहें हैं कि वो चिकन खाते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि मैं सात्विक खाना खाता हूं, जिस वीडियो की बात हो रही है वो एक कविता का हिस्सा है, जिसे मैंने गाया है। मैं प्याज और लहसुन भी नहीं खाता।

ट्रोलिंग की वजह से अभिनव को करना पड़ है इन दिक्कतों का सामना

हाल ही में इसके अलावा जगद्गुरु रामभद्राचार्य द्वारा अभिनव को डांटने का वीडियो वायरल होने पर बालसंत ने कहा कि गुरु की डांट किसे नहीं पड़ती। यह वीडियो डेढ़ साल पुराना है। इसका आज से कोई लेना-देना नहीं है। इस वीडियो के बाद जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने मुझे अपने कमरे में बुलाया और आशीर्वाद भी दिया था। सोशल मीडिया पर अपनी ट्रोलिंग को लेकर अभिनव ने कहा कि मैं इस वजह से स्कूल नहीं जा पा रहा हूं। मेरी बहन स्कूल नहीं जा पा रही है।