Bandra Worli Sea Link: ‘सॉरी बेटा, मां का ख्याल रखना..’, वीडियो कॉल पर बेटे से बात की, फिर कारोबारी ने सी लिंक से लगा दी छलांग
India News (इंडिया न्यूज), Bandra Worli Sea Link: 22 साल, इस उम्र के बच्चे तो आगे क्या पढ़ना है, दोस्तों के साथ कहां घूमना, खेलना -कूदना ये सब करते हैं। लेकिन मुंबई में एक कारोबारी के 22 साल के बेटे की जिंदगी तब पलट गई जब उसके पिता ने वीडियो कॉल करने के बाद मौत को गले लगा लिया। खबरों के अनुसार मृतक पेशे से एक कारोबारी थे। जिन्होंने पहले अपने 22 साल के बेटे को वीडियो कॉल किया उससे माफी मांगी फिर जो कदम उठाया उससे उसके परिवार की दुनिया ही खत्म हो गई। शख्स ने बात करने के बाद बांद्रा वर्ली सी लिंक (BWSL) से समुद्र में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली।
पिता ने की आत्म हत्या
आर्थिक तंगी से जूझ रहा था शख्स
मोटर चालक से लिफ्ट मांगी फिर…
आर्थिक तंगी से जूझ रहा था शख्स
खबर एजेंसी पीटीआई की मानें तो मुंबई के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घाटकोपर का रहने वाला भावेश नागिन सेठ (56) ने आर्थिक तंगी के कारण यह कदम उठाया है ऐसी आशंका जताई जा रही है। मौत के बाद पुलिस को एक खत भी मिला जिसमें सेठ ने अपने बेटे को संबोधित करते हुए लिखा, ‘सॉरी बेटा, मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं। परिवार का ख्याल रखना’।यह घटना बुधवार की दोपहर 3:15 बजे घटी।
कहा जा रहा है कि पहले भावेश नागिन सेठ ने टोल प्लाजा पर एक मोटर चालक से आगे जाने के लिए ये बोल कर लिफ्ट मांगी कि उसकी कार खराब हो गई है। फिर वह बीच रास्ते में ही मोटरसाइकिल से उतर गया। उसके बाद अपने बेटे को वहां से वीडियो कॉल लगाया। आखीरि वक्त में उसने अपने बेटे को बताया कि वह आत्म हत्या करने जा रहा है। इसके बाद सेठ समुद्र में कूद गया। इसकी जानकारी बेटे ने खुद पुलिस को दी है। तीन घंटे तलाश के बाद
भावेश की लाश को समुद्र से बाहर निकाला गया। फिलाहाल मामला दर्ज कर कार्ऱवाई शुरु कर दी गई है।