बेंगलुर (कर्नाटक) के मगदी रोड से एक दिल दहला देने वाला मामला साामने आया है। दरअसल रोड पर एक शख्स को स्कूटर के पीछे घसीटने का वीडियो तेजी से सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें शख्स को करीब एक किमी तक घसीटकर ले जाया गया। स्कूटर वाले को लोगों ने आगे से ब्लॅाक कर के रोका। डीसीपी वेस्ट बेंगलुरु का कहना है कि पीड़ित का इलाज चल रहा है। स्कूटर के चालक को पुलिस ने गोविंदराज नगर पुलिस स्टेशन से पकड़ा है।
वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है कि वाहन चालक पीड़िता को बेरहमी से घसीटता आगे बढ़ रहा है। पीछे से एक गाड़ी ने ओवरटेक करके उसके सामने अपनी गाड़ी खड़ी कर दी, तब जाकर उसने स्कूटी रोकी। इसके बाद वहां कई लोग जमा हो गए। दूसरे लोगों ने पीड़ित को उठाया और अस्पताल पहुंचाने में मदद की।
क्या है पूर ममला?
इस पूरे मामले पर पीड़िता का बयान भी सामने आया है पीड़िता का नाम मुथप्पा है। उनका कहना है कि दोपहिया वाहन चालक का नाम सोहेल है। उसने मेरी बोलेरो को पीछे से टक्कर मारी और भागने की कोशिश की। वह फोन पर बात करते हुए गाड़ी चला रहा था और उसने मेरी गाड़ी को टक्कर मारी। अगर वह रुक कर माफी मांगता तो मैं उसे जाने देता, लेकिन उसने भागने की कोशिश की। मैंने उसकी स्कूटी को पकड़ लिया, तब भी उसने गाड़ी नहीं रोकी और मुझे घसीटता हुआ ले गया। उसे सजा मिलनी ही चाहिए।