इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Bangladesh PM Sheikh Hasina) : बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना अपने चार दिवसीय यात्रा पर सोमवार को नई दिल्ली पहुंची। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनकी द्विपक्षीय बातचीत दो चरणों में मंगलवार को होगी। दोनों नेताओं के बीच बैठक में कारोबार, कनेक्टिविटी और रक्षा क्षेत्र में सहयोग से जुड़े कई मुद्दों पर बातचीत होने की उम्मीद है। शेख हसीना के कार्यसूची में तीस्ता नदी जल बंटवारा और खाद्यान्न आपूर्ति का मामला काफी अहम है। अगले वर्ष होने वाले आम चुनावों की तैयारियों में जुटीं पीएम हसीना के लिए यह यात्रा काफी महत्वपूर्ण है।

देशों के रिश्ते पहले से और ज्यादा होंगे मजबूत

भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया है कि प्रधानमंत्री हसीना की इस यात्रा से दोनों देशों के रिश्ते पहले से काफी ज्यादा मजबूत होंगे। बांग्लादेश के दल में पीएम के अलावा विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन, वाणिज्य मंत्री टीपू मुंशी, रेल मंत्री मोहम्मद इस्लाम सुजान, पीएम के आर्थिक सलाहकार एकेएम रहमान भी शामिल हैं।

कुशीयारा नदी जल बंटवारे के समझौते पर किए जाएंगे हस्ताक्षर

दोनों देशों के नेताओं की उपस्थिति में कुशीयारा नदी जल बंटवारे के समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। 25 अगस्त, 2022 को दोनों देशों की बैठक में इस समझौते के मसौदे पर सहमति बनी थी। तीस्ता नदी जल बंटवारे के लंबित होने के बीच यह समझौता पीएम हसीना को घरेलू राजनीति में कुछ मदद करेगा। ज्ञात हो कि तीस्ता नदी जल बंटवारे को लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह से तैयार है, लेकिन बंगाल की ओर से सहयोग नहीं मिलने के कारण इस बारे में दोनों देशों के बीच समझौता नहीं हो पा रहा है।

करोबार को और बढ़ाने पर की जाएगी चर्चा

सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की बैठक में दोनों देशों के कारोबार को और ज्यादा बढ़ाने पर विचार विमर्श किए जाएंगे। गौरतलब है कि बांग्लादेश भारतीय उत्पादों के लिए चौथा सबसे बड़ा निर्यात स्थल बन गया है। वर्ष 2021-22 में भारत ने 16 अरब डालर का निर्यात पड़ोसी देश को किया था जो एक वर्ष में 60 प्रतिशत की वृद्धि थी। बांग्लादेश की कुल बिजली खपत के लगभग 15 प्रतिशत हिस्सा भारत से जा रहा है और आने वाले दिनों में और बढ़ाया जाएगा।

बांग्लादेश को डीजल आपूर्ति के लिए बिछाई जा रही है पाइप लाइन

बांग्लादेश में डीजल की आपूर्ति के लिए सिलीगुड़ी से एक पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू किया गया है। जिसे जल्द पूरा होने की संभावना है। भारत ने इस मित्र देश में ढांचागत सुविधाओं के विकास के लिए 10 अरब डालर सहायता राशि देने की घोषणा की है और इसके तहत उसे रक्षा सामग्री खरीदने के लिए 50 करोड़ डालर देने की घोषणा की गई है। मंगलवार को इस बारे में चर्चा की जाएगी कि बांग्लादेश कौन से रक्षा उपकरण भारत देश से खरीदना चाहता है। यह बातचीत के दौरान ही पता चल पाएगा।

ये भी पढ़े : घुसपैठ की कोशिश के दौरान पकड़े गए आतंकी की हार्ट अटैक से मौत

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube