India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh Protest: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। बांग्लादेश में छात्र विरोध के नाम पर हिंसा चरम पर है। सोमवार को पीएम शेख हसीना के इस्तीफे के बाद सत्ता सेना के हाथ में चली गई, लेकिन प्रदर्शनकारीयों का हिंसा जारी हैं। प्रदर्शनकारीयों के हिंसक भीड़ ने जेल को भी नहीं बख्शा और उसमें आग लगा दी। जिससे जेल में बंद करीब 500 कैदी फरार हो गए। बताया जा रहा है कि इन कैदियों में कई आतंकी भी शामिल हैं। जिसके बाद से भारतीय सेना अलर्ट मोड पर आ गई है।
बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार, तख्तापलट के बाद देश में हालात और व्यवस्था बिगड़ गई है। इस बीच देश की जेलें भी खाली हो रही हैं। हालात पर काबू पाने के लिए बांग्लादेश में रविवार शाम 6 बजे से कर्फ्यू लगा दिया गया था, लेकिन सोमवार को दंगाइयों ने कर्फ्यू तोड़ दिया। कर्फ्यू के दौरान दंगाई लाठी-डंडे लेकर शेरपुर जेल में घुस गए और करीब 500 कैदियों को जेल से बाहर निकाल लिया। जिसमें कई आंतकी भी शामिल है। आंतकीयों के भागने की सूचना के बाद भारतीय सेना हाईअर्लट पर है। आपको बता दें कि तख्तापलट के बाद से ही भारतीय सेना ने बांग्लादेश से लगने वाली सीमा पर हाईअर्लट लगा चुकी है।
Bangladesh में इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र को भी प्रदर्शनकारियों ने नहीं बख्शा, किया ऐसा हाल
उपद्रवियों ने न सिर्फ शेरपुर बल्कि दमदमा कालीगंज इलाके में स्थित जेल में भी घुसकर आग लगा दी। शेरपुर के डिप्टी कमिश्नर अब्दुल्ला अल खैरून ने बताया कि उपद्रवियों ने शाम करीब 5 बजे जेल पर हमला किया। सोमवार को गुस्साई भीड़ ने न सिर्फ जेल बल्कि पुलिस थानों को भी निशाना बनाया। उपद्रवियों ने दोपहर करीब 1 बजे सदर पुलिस थाने में आग लगा दी। इसके अलावा जिला परिषद, जिला चुनाव कार्यालय, सोनाली बैंक और कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई।
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने अपनी जान बचाने के लिए भारत में शरण ली है। हालांकि, माना जा रहा है कि अब वह इंग्लैंड जा सकती हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि बांग्लादेश में चल रहा बवाल सिर्फ छात्र आंदोलन तक सीमित नहीं है। पाकिस्तानी विशेषज्ञ कमर चीमा का मानना है कि बांग्लादेश में एक नई ताकत का जन्म हो चुका है। उसके इशारे पर घटनाएं हो रही हैं। इस दौरान देश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को रिहा कर दिया गया है। माना जा रहा है कि उनकी पार्टी से जुड़े लोग बांग्लादेश में बवाल मचा रहे हैं।
ईरान-हमास नहीं इजरायल को इस दुश्मन से लगता है डर, नाम सुनकर थर-थर कापंता है यहूदी देश
Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.