देश

Bank Holiday December 2023: दिसंबर में 18 दिन बैंकों में बंद रहेगा काम, देखें लिस्ट

Bank Holiday December 2023: साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में हड़ताल, साप्‍ताहिक अवकाश और कुछ अन्‍य प्रमुख दिवसों की वजह से 18 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। ऑल इंडिया बैंक इम्पलॉइज एसोसिएशन ने दिसंबर में छह अलग-अलग दिन अलग-अलग बैंकों में हड़ताल करने की घोषणा की है। इसलिए अगर आपका इरादा भी अगले महीने बैंक ब्रांच जाकर कोई जरूरी काम निपटाने का है तो पहले छुट्टियों की लिस्‍ट जरूर देख लें

यहां आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि पूरे देश के बैंक दिसंबर में 18 दिन बंद नहीं रहेंगे। आरबीआई द्वारा जारी हॉलीडे लिस्‍ट में से कई अवकाश राष्‍ट्रीय स्‍तर के हैं। उस दिन पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी। वहीं, कुछ अवकाश स्‍थानीय या क्षेत्रीय स्‍तर के होते हैं। उन दिनों को केवल उससे जुड़े राज्‍यों में ही बैंक शाखाएं बंद होती हैं। इसलिए यह जरूरी नहीं है कि जिस दिन महाराष्‍ट्र में बैंक बंद हो उस दिन उत्‍तर प्रदेश में भी बैंको में कामकाज न हो।

इस दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी

  • 1 दिसंबर 2023-   अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में  राज्य स्थापना दिवस की वजह से बैंक में छुट्टी रहेगी।
  • 3 दिसंबर –  रविवार का साप्‍ताहिक अवकाश रहेगा।
  • 4 दिसंबर – सेंट फ्रांसिस जेवियर फेस्टिवल के कारण गोवा में बैंक बंद रहने वाले हैं।
  • 9 दिसंबर – महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 10 दिसंबर – रविवार होने की वजह से बैं-ं में छुट्टी रहेगी।
  • 12 दिसंबर – मेघालय में स्थानीय छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेंगे।
  • 13 दिसंबर – सिक्किम में बैं-ं की छुट्टी रहेगी।
  • 14 दिसंबर – भी सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
  • 17 दिसंबर – रविवार होने की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 18 दिसंबर – मेघालय में बैं-ं में अवकाश रहेगा।
  • 19 दिसंबर – मुक्ति दिवस के मौके पर गोवा में बैं-ं की छुट्टी रहेगी।
  • 23 दिसंबर – चौथा शनिवार होने की वजह से बैं-ं में अवकाश रहेगा।
  • 24 दिसंबर – रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
  • 25 दिसंबर – क्रिसमस के चलते देश भर के बैं-ं में छुट्टी रहेगी।
  • 26 दिसंबर – मिजोरम, नगालैंड और मेघालय में क्रिसमस समारोह के चलते बैंक बंद रहेंगे।
  • 27 दिसंबर – नगालैंड में बैंक बंद रहेंगे।
  • 30 दिसंबर – योगियों नगवा के कारण मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
  • 31 दिसंबर – रविवार होने की वजह पूरे देश में बैं-ं में कामकाज नहीं होगा।

 

यह भी पढ़ें:-

रूस ने मेटा पर की बड़ी कार्रवाई, इन लोगों के खिलाफ बैठी जांच, जानें पूरा मामला

इजरायल ने 39 और फिलिस्तीन नागरिकों को किया आजाद, जानें युद्धविराम समझौते में आगे क्या?

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

41 minutes ago