India News (इंडिया न्यूज), August Bank Holidays : जुलाई महीना लगभग खत्म हो चुका है और सभी अपनी सैलरी का इंतजार कर रहे हैं। सैलरी से लेकर निवेश तक बैंक से जुड़े हजार काम होते हैं। अगर आप भी अगले महीने अपना कोई बैंक का काम निपटाने का सोच रहे हैं तो जान लें कि अगस्त के 31 दिनों में से 13 दिन ऐसे होंगे जिनमें किसी भी तरह का कोई बैंक से जुड़ा काम नहीं होगा। अपने काम के हिसाब से आगे जानें कौन हैं वो 13 दिन और उसके मुताबिक अपनी प्लानिंग भी अभी से ही कर लें।

बैंकों में 5 डेज वर्किंग की मागों के बीच अगस्त लंबी छुट्टियां लेकर आएगा। अगले महीने ताबड़तोड़ छुट्टियों के बीच बैंक कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो जाएगी क्योंकि अगस्त के महीने में पब्लिक से लेकर प्राइवेट तक सभी बैंकों का 13 दिन का अवकाश रहेगा क्योंकि इस महीने में रक्षाबंधन, जनमाष्टमी त्योहार से लेकर स्वतंत्रता दिवस कई हॉलिडे पड़ रहे हैं। अगर आपका कोई जरूरी काम है तो आगे बैंक बंद रहने वाले उन 13 दिनों के बारे में जानें-

आरबीआई (RBI) की तरफ से अगस्त महीने में बैंक में छुट्टियों का शेड्यूल वेबसाइट पर बता दिया गया है, जिसके मुताबिक हर संडे के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार छुट्टी की वजह से 6 दिनों के लिए बैंकों का अवकाश रहेगा। इसके अलावा त्योहारों की वजह से बैंक करीब 7 दिन बंद रहेंगे और 15 अगस्त को भी बैंकों में कोई काम नहीं होगा। हालांकि, इन दिनों में आप नेट बैंकिंग, एटीएम और यूपीआई जैसी सेवाएं आराम से यूज कर सकते हैं।
  • 3 अगस्त- केर पूजा
  • 4 अगस्त- रविवार
  • 8 अगस्त- टेंडोंग लो रम फैट त्योहार
  • 10 अगस्त- दूसरा शनिवार
  • 11 अगस्त- रविवार
  • 13 अगस्त- देशभक्त दिवस
  • 15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस
  • 18 अगस्त- रविवार
  • 19 अगस्त- रक्षा बंधन
  • 20 अगस्त- श्री नारायण गुरु जयंती
  • 24-25 अगस्त- चौथा शनिवार-रविवार
  • 26 अगस्त- जन्माष्टमी