इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Bank Strike Continues for Second Day : देशभर के सरकारी बैंकों में हड़ताल आज भी जारी है। इस हड़ताल में करीब 9 लाख कर्मचारी शामिल हैं जो निजीकरण के विरोध में 2 दिन की हड़ताल पर है। हड़ताल के पहले दिन करीबन 19 हजार करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
पहले दिन देशभर में सरकारी बैंकों का कामकाज प्रभावित रहा। इन बैंकों के ग्राहकों को बैंको का कामकाज बंद होने की वजह से जमा और निकासी, चेक समाशोधन और लोन मंजूरी जैसी सेवाएं के ठप होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं आज दूसरे दिन भी बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह ठप दिखाई दे रही हैं।
सरकार के प्राइवेटाइजेशन को लेकर चल रही तैयारियों का विरोध करने के लिए यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन ने हड़ताल करने का एलान किया है। यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन के तहत बैंकों की 9 यूनियन आती हैं। यूनियन का दावा है कि सरकारी बैंकों का उपयोग सरकार बेलआउट के लिए करती है। यानी, इनके पैसे से दूसरे बैंकों को मदद दी जाती है। इसके तहत 9 लाख कर्मचारी बैंकिंग हड़ताल में शामिल हो रहे हैं।
ग्राहकों को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), पंजाब नेशनल बैंक और बैंक आफ इंडिया जैसे सरकारी बैंकों की कई शाखाएं गुरुवार को बंद रहीं। अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ, अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) और राष्ट्रीय संगठन सहित नौ बैंक यूनियनों की एक संस्था यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) के हड़ताल के आह्वान के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में कई बैंक शाखाएं बंद कर दी गईं।
कर्मचारी संघों ने बताया कि सरकारी बैंकों के अलावा पुरानी पीढ़ी के प्राइवेट बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के कुछ कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल हुए। सफाई कर्मचारी से लेकर वरिष्ठ अधिकारी तक सभी वर्ग के अधिकारी दो दिन की इस हड़ताल में हिस्सा ले रहे हैं।
बैंक कर्मचारियों की हड़ताल का सबसे ज्यादा असर चेक क्लियरिंग की सर्विस पर पड़ा। डिजिटल बैंकिंग में ट्रांसफर, ATM से कैश निकासी, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग आदि हैं। अभी तक शहरी इलाकों में एटीएम में कैश की कोई दिक्कत नहीं आई है। हालांकि, शनिवार को इसमें दिक्कत आ सकती है, क्योंकि दो दिनों से कई एटीएम में पैसे नहीं डाले गए हैं।
Also Read : New BSNL Broadband Plans बीएसएनएल ने किया अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स में बदलाव, इन यूजर्स को मिलगा लाभ
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक माहौल…
SA vs PAK 3rd ODI सीरीज में सैम अयूब बने दूसरे प्लेयर ऑफ द सीरीज,…
Seema Haider Pregnant: पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भागकर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन…
मिंग राजवंश के जियाजिंग सम्राट के शासनकाल के दौरान आए इस प्राकृतिक आपदा को जियाजिंग…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हाल ही में…
India News (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध सबसे बड़ी…