India News (इंडिया न्यूज), Minimum Balance: मिनिमम बैलेंस का मामला अब बैंक से संसद में पहुंच चुका है। अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है तो बता दें कि अगर आप अपने बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करते हैं तो आपको पेनाल्टी देनी होगी। बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस न रखने पर जुर्माना वसूलता है।
मिनिमम बैलेंस का यह मुद्दा संसद में भी उठा था। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी द्वारा लोकसभा में लिखित सवाल के जवाब में दिए गए जवाब पर विपक्ष ने तीखा हमला बोला है। वित्त राज्य मंत्री ने लोकसभा को बताया कि पिछले पांच सालों में सरकारी बैंकों ने मिनिमम बैलेंस के जुर्माने से ही 8500 रुपये कमाए हैं।
इस पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि नरेंद्र मोदी के अमृतकाल में आम भारतीयों की ‘खाली जेब’ भी कट रही है। बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस न रखने पर बैंक खाताधारकों से पेनाल्टी वसूलते हैं। सरकारी बैंकों ने पिछले पांच सालों में मिनिमम बैलेंस पेनाल्टी से 8500 करोड़ रुपये कमाए।
राहुल गांधी ने बैंकों द्वारा न्यूनतम बैलेंस पर जुर्माना वसूलने पर कटाक्ष किया उन्होने कहा कि अपने उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ माफ करने वाली सरकार ने गरीब भारतीयों से 8500 करोड़ वसूले हैं, जो न्यूनतम बैलेंस भी नहीं रख पाते। जुर्माना व्यवस्था मोदी के चक्रव्यूह का द्वार है, जिसके जरिए आम भारतीय की कमर तोड़ने की कोशिश की जा रही है। लेकिन याद रखिए, भारत की जनता अभिमन्यु नहीं, अर्जुन है, वो चक्रव्यूह तोड़कर आपके हर अत्याचार का जवाब देना जानती है।
देश के बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक, केनरा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने मिनिमम बैलेंस पर पेनाल्टी लगाकर करोड़ों कमाए, हालांकि, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने वित्त वर्ष 2020 से ही मिनिमम बैलेंस पेनाल्टी लेना बंद कर दिया है। पिछले पांच सालों में सरकारी बैंकों की मिनिमम बैलेंस पेनाल्टी की रकम में 38 फीसदी का इजाफा हुआ है।सरकारी बैंकों ने वित्त वर्ष 2020 से 2024 के दौरान मिनिमम बैलेंस पेनाल्टी से 8500 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
बता दें सरकार आपके बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस न रखने पर आपसे पेनाल्टी वसूलती है। इस मिनिमम बैलेंस की सीमा शहरों और गांवों के हिसाब से अलग-अलग होती है। उदाहरण के लिए, शहर में पंजाब नेशनल बैंक के खाते में न्यूनतम बैलेंस 2000 रुपये है, जबकि छोटे शहरों के लिए यह 1000 रुपये और गांवों के लिए 500 रुपये है। अगर PNB खाताधारक अपने बैंक खाते में न्यूनतम बैलेंस नहीं रखते हैं, तो शहरी ग्राहकों से 250 रुपये, छोटे शहरों के ग्राहकों से 150 रुपये और गांव के खाताधारकों से 100 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा।
बैंकों ने न्यूनतम बैलेंस और जुर्माने की राशि तय कर रखी है। अगर आपके खाते में इससे कम बैलेंस है, तो बैंक हर महीने या तिमाही में जुर्माना वसूलते हैं।
India News (इंडिया न्यूज़) MP News: मध्य प्रदेश में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। …
Extradition of Sheikh Hasina: बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पूर्व प्रधानमंत्री…
Diabetes in India: अध्ययन के मुताबिक, 2022 में दुनिया में करीब 828 मिलियन वयस्क (18…
जब Ranveer Singh काम पर चले जाते हैं तो क्या करती हैं Deepika Padukone? एक्ट्रेस…
India News Delhi(इंडिया न्यूज़), GRAP 3 in Delhi-NCR: दिल्ली में वायु प्रदुषण खतरनाक स्तर पर…
Patna Police: बिहार की राजधानी पटना में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर कुछ…