India News (इंडिया न्यूज), Bareilly Firing Video: मिर्जापुर सीरीज में बदमाशों को हवा में फायरिंग करते आपने देखा होगा। ऐसा ही नजारा शनिवार सुबह यूपी के बरेली में देखने को मिला। बरेली में बदमाशों की गैंगवार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक इज्जत नगर थाना क्षेत्र में दो पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर फायरिंग की। इस दौरान हाईवे से गुजर रहे राहगीर दहशत में एक तरफ खड़े हो गए। यह फायरिंग एक प्लॉट को लेकर हुई है। इतना ही नहीं गैंगवार के दौरान बदमाशों ने दो जेसीबी को भी आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र में बरेली-पीलीभीत हाईवे पर करोड़ों रुपये कीमत के प्लॉट पर आदित्य उपाध्याय का कब्जा है। आरोप है कि शनिवार सुबह दबंग राजीव राणा अपने गुंडों के साथ दो जेसीबी लेकर प्लॉट पर कब्जा करने पहुंचा और तोड़फोड़ शुरू कर दी। सूचना मिलने पर दूसरा पक्ष आदित्य उपाध्याय भी मौके पर पहुंच गया जहां दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई और दोनों जेसीबी को आग के हवाले कर दिया गया।
Jodhpur: 50 से अधिक लोग गिरफ्तार, जानें जोधपुर में सांप्रदायिक झड़पों का कारण क्या था?
सुबह-सुबह हुई गैंगवार के दौरान हाईवे से गुजर रहे राहगीर भी दहशत में दोनों तरफ रुक गए और फायरिंग देखते रहे। सोशल मीडिया पर फायरिंग के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें बदमाश खुलेआम आमने-सामने गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही इज्जत नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और तीन लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीओ अनीता सिंह ने बताया कि प्लॉट पर कब्जे को लेकर हुई फायरिंग में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और बाकी की तलाश की जा रही है। ऐसे में जिस तरह से हाईवे पर फायरिंग की गई, उससे कानून व्यवस्था पर अपने आप सवाल उठते हैं।
India News (इंडिया न्यूज)UP Weather: UP में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और पंजाब में…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Snowfall: सोलंगनाला में बर्फबारी के बीच पर्यटकों ने दिनभर मस्तियां की,…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ का हर बच्चा अब गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में शुक्रवार (27 दिसंबर) को बड़ा हादसा…
India News (इंडिया न्यूज)Sirohi News:साल 2024 अब जाने वाला है, और 2025 आने वाला है,…
India News(इंडिया न्यूज़),Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र इलाके के बालू घाट…