दिल्ली।(Basant Panchami Today) हिंदू धर्म में जैसे हर त्यौहार का अपना विशेष महत्व होता है ठीक वैसे ही बसंत पंचमी का भी विशेष महत्व है। माघ शुक्ल पत्र की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन मां सरस्वती की विधि-विधान से पूजा की जाती है। इस साल बसंत पंचमी पर काफी खास योग बन रहा है।

कई जगहों पर बसंत पंचमी को सरस्वती पूजा के रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन ज्ञान, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती की विधिवत पूजा करने का विधान है। बसंत पंचमी को श्री पंचमी के नाम से भी जानते हैं। जानिए बसंत पंचमी के दिन क्या करना चाहिए और किन कामों को करने से बचना चाहिए।

बसंत पंचमी के दिन क्या करें?

इस दिन को बच्चों के पढ़ने और लिखने की शुरूआत के रूप में बेहद ही शुभ माना जाता है। बसंत पंचमी के मौके पर आप भोग लगाने के लिए केसर की खीर की लाजवाब रेसिपी ट्राई कर सकते हैं। यह खीर बनाने में काफी आसान है और इसका स्वाद भी लाजवाब होता है। इस दिन पढ़ने-लिखने वाले हर बच्चे को सुबह उठकर, स्नान आदि कर मां सरस्वती की पूजा करनी चाहिए। इस दिन बसंत पंचमी को साल के अबूझ मुहूर्तों में से एक माना जाता है। इसी के कारण इस दिन बिना मुहूर्त देखें शादी-विवाह, बच्चों का मुंडन और गृह प्रवेश सहित अन्य शुभ काम किए जाते हैं।  लेकिन कुछ ऐसे काम है जिन्हें बसंत पंचमी के दिन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। माना जाता है कि इस दिन ये काम करने से मां सरस्वती रुष्ट हो जाती है।

बसंत पंचमी के दिन क्या न करें?

बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है और माता का प्रिय रंग पीला है। इसलिए इस दिन पीले रंग के ही वस्त्र पहनें।इसके अलावा अन्य रंग के कपड़े बिल्कुल भी नहीं पहनना चाहिए।ब संत पंचमी के साथ बसंत ऋतु का भी आरंभ हो जाता है। इसलिए बसंत पंचमी के दिन पेड़-पौधों की कटाई नहीं करनी चाहिए। अगर आप मांस-मदिरा का सेवन करने के आदि हैं तो कोशिश करें कि इस ऐसे न करें बल्कि सात्विक भोजन ही करें।

Also Read:74th Republic Day: दिख रहा कश्मीर घाटी में बदलाव! पूर्व आतंकी ने घर पर फहराया तिरंगा