India News (इंडिया न्यूज़), Basti UP, बस्ती: दुनियाभर में जहां आर्थिक मंदी की संभावनाओं की चर्चा जोर पकड़ रही है तो वहीं भारत में इसकी संभावना कम ही है। दुनिया भर की 5 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में आज भारत शामिल है। रिसेशन प्रोबबिलिटीज़ वर्ल्डवाइड 2023 की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में इस वर्ष मंदी की 0% संभावना है, जबकि ब्रिटेन और अमेरिका में क्रमशः 75% और 65% मंदी आने का डर है। मंदी के उलट GDP की ग्रोथ में भारत सबसे ऊंचे पायदान पर है।
केंद्र सरकार की योचनाएं कमजोर तबके की मदद की है। हालांकि PM मोदी की योजनाओं कई संसदीय क्षेत्र में अच्छे से लागू होती है। यह राज्य की सरकार और स्थानीय प्रतिनिधी पर निर्भर करता है की योचनाएं कैसे लागू होती है।
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है। केंद्र सरकार की योचनाओं और विजन को जिस तरह से यहां लागू किया गया है खुद पीएम भी इसकी तारीफ कर चुके है। बस्ती कुछ दिनों से हाई टेक लाइब्रेरी, खलों के महाकुम्भ जैसी चीजों से प्रसिद्ध हुआ है। जनवरी माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया था।
यह महाकुम्भ सूबे में मिनी ओलिंपिक के नाम से भी जाना जाता है। इस मामले में हमने जब सांसद हरीश द्विवेदी से बात की तो उन्होंने बताया कि वह दो बार इस खेल महाकुम्भ को आयोजित करा चुके हैं। इस महाकुम्भ की लोकप्रियता को देखकर आज अन्य सांसद भी बस्ती के खेल मॉडल को अपने क्षेत्रों में अपना रहे हैं। यह महाकुम्भ इसलिए भी सुर्खियां बटोर रहा है क्यूंकि कुल 23 खेलों में चार लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे।
खेल महाकुंभ के क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए रिकॉर्ड 788 टीमों ने पंजीकरण कराया। वहीं कब्बड्डी के लिए भी सीनियर जूनियर प्रतियोगिताओं के लिए 842 टीम पहुंची। वही PM आवास योजनाओं के लाभकारी इस क्षेत्र में आपको बड़ी संख्या में मिल जाएंगे। आंधी तूफान से होने वाली दिक्कतों के साथ ही पक्के छत की चाहत रखने वाले तमाम ग्रामीणों को राहत पहुंची है।
उज्ज्वला योजना का लाभी भी यहं काफी सारे घरों में पहुंच रहा हैं। बस्ती के कनैला खास की एक महिला जिन्हें PM आवास योजना का लाभ मिला था वह अक्सर सरकारी योजनाओं की जानकारी इंटरनेट से लेती हैं। महिला ने हमें बताया कि वह PM मोदी की ऐप को भी चलाती हैं जिससे उन्हें उनके कार्यों की जानकारी रहती है।
बस्ती के नवनिर्मित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुस्तकालय में प्रतियोगी छात्र आपको सुविधाओं का लाभ उठाते दिख जायेंगे। इस परिसर में 100 से अधिक कंप्यूटर वाली एक ई लाइब्रेरी भी मौजूद है जहां एक लाख से अधिक ऑनलाइन बुक्स का संग्रह है। वहीं छात्र यहां मुफ्त इंटरनेट का लाभ भी उठा सकते हैं। इस लाइब्रेरी की चर्चा भी पूरे क्षेत्र में इसलिए भी है क्यूंकि यहां ओपन जिम से लेकर इनोवेशन सेंटर, रोबोटिक्स सेंटर, कांफ्रेंस हॉल और कॉम्पिटिटिव एग्जाम की कोचिंग की सुविधा से लेकर अथितियों के रुकने के लिए दो सूट तक मौजूद है। 2 एकड़ की जमीन पर बनी इस डिजिटल लाइब्रेरी का हरा भरा कैंपस है। यहां एक साथ 500 छात्र अध्यन कर सकते हैं।
बस्ती के विकास मॉडल पर हमें सांसद हरीश द्विवेदी ने बताया कि वह इंफ्रास्ट्रक्टर डेवलपमेंट, डिजिटल एजुकेशन, और स्पोर्ट्स के बेहतर विजन को लेकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के विकास को वह MODI मिशन का नाम देते हैं जिसका अंग्रेजी में अर्थ हैं मॉडर्न आउटलुक फॉर डेवलपिंग इंडिया। हरीश जी ने आगे कहा कि वह सिर्फ यह नहीं चाहते थे कि हम पढ़ाई की बातों में खेलों को पीछे छोड़ दें। उन्होंने इतने बड़े पैमाने में क्वालिटी स्तर का खेल आयोजन कराया जिसकी तैयारी छात्र पूरे साल करते हैं। यहाँ अपनी कुशलता को निखारने का उन्हें मौका मिलता है जिससे वह आगे देश का नाम रौशन कर पाएं।
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज), Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक दिल दहला देने…
Baba Vanga Prediction for 2025: दुनिया के दो सबसे मशहूर और रहस्यमयी भविष्यवक्ताओं ने 2025…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Masjid Update: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक बल्लेबाजी की है।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election Campaign Launch: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Rahul Gandhi: जब राहुल गांधी से प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा हार को लेकर सवाल…