महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई इलाके में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी फटने से सात वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के चलते बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया।

कब हुआ हादसा

पुलिस ने बताया कि घटना 23 सितंबर की है जब बच्चा अपने कमरे में मां के साथ सो रहा था जभी पास में ही चार्ज हो रहे ई-स्कूटर की बैटरी में अचानक विस्फोट हो गया, इसकी आग की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गया था, उसकी पहचान शब्बीर अंसारी के रूप में हुई है जो दूसरी कक्षा में पढ़ने वाला छात्र था।

ई स्कूटर में विस्फोट होने की वजह

स्थानीय पुलिस के जानकारी के मुताबिक शब्बीर के पिता जयपुर से ‘असेंबल’ किया हुआ ई-स्कूटर लाए थे और बैटरी को चार्ज करने के लिए कमरे में रखा था, पहले नजर में ऐसा लगा कि बैटरी अधिक गर्म होने के कारण फट गई विस्फोट के कारण कमरे में लगे टेलीविजन सेट में भी आग लग गई।

ये भी पढ़ें- Gurugram: गुरुग्राम में जर्जर इमारत के गिरने से 2 मजदूरों की मौत, कई श्रमिकों के दबे होने की आशंका, राहत बचाव कार्य जारी