India News (इंडिया न्यूज) BC Caste Census in Andhra Pradesh: बिहार में हुए जातीय जनगणना के बाद कई राज्यों मे इसको लेकर की मांगे उठ रही है। जिसके बाद अब अब आंध्र प्रदेश सरकार ने भी पिछड़ा वर्ग जाति जनगणना की शुरुआत करने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार बता दें कि, आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी के निर्देश के अनुसार अब अनुमान ये लगाया जा रहा है कि, आंध्र प्रदेश में 15 नवंबर के आसपास से पिछड़ा वर्ग जातिगत सर्वे शुरू हो सकती है। बता दें कि, ग्रामीण सचिवालय के साथ-साथ वालेंटियर सिस्टम बड़े पैमाने पर तैयार होगा। रेड्डी सरकार का इस सर्वे को कराने के पीछे का मकसद की बात करें तो खबर ये सामने आ रही है कि, सरकार पिछड़े वर्ग के अंतर्गत आने वाली 139 कैटेगरी के लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना है।
इस मामले की जानकारी देते हुए मंत्री कृष्णा ने कहा कि, पिछड़ा वर्ग के समुदायों के कई प्रतिनिधियों ने जाति जनगणना के लिए अभियान भी चलाये थे. समुदाय की संख्या के सटीक आंकड़े उपलब्ध नहीं होने पर नाराजगी भी जताई थी। इसके साथ ही मंत्री ने ये भी कहा कि, मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने इसी साल 11 अप्रैल को इस संबंध में विधानसभा से पारित प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भी भेजा था, जिसमें जनसंख्या जनगणना के साथ-साथ जाति जनगणना करने का आग्रह किया था, लेकिन इस बाबत जानकारी मिली थी कि ऐसा जल्द नहीं होगा।
बता दें कि, जनगणना के लिए आंध्र प्रदेश सरकार लगातार तैयारी कर रही है। जाति जनगणना कराने के लिए सरकार की ओर से समुदाय से सुझाव भी मांगे जाएंगे। इसको लेकर ईमेल आईडी जारी और एक ऐप भी तैयार करवाई जाएगी। इतना ही नहीं खबर ये भी सामने आ रही है कि, सरकार समुदाय के बुद्धिजीवियों से इनपुट लेने और उनके साथ विचार-विमर्श करने के लिए गोलमेज बैठकें भी आयोजित करेगी। बता दें कि, यह सभी राउंड टेबल मीटिंग्स खासकर विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा, राजामहेंद्रवरम, कुरनूल और तिरूपति आदि में की जाएंगी।
ये भी पढ़े
Jaggery tea: ठंडी के मौसम में लोग शरीर को गर्माहट देने वाली चीजों का सेवन…
9 सेकंड के वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शव के पैर…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather Alert: पूरे प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड और…
India News (इंडिया न्यूज), BPSC Protest: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बिहार लोक सेवा आयोग…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Crime News: फतेहपुर शेखावाटी के वार्ड 38 में मोहम्मदी मस्जिद के…
Shalini Passi Beauty Tips: माधुरी से लेकर मलाइका तक इंडस्ट्री में ऐसी बहुत सी अदाकाराएं…