BJP Press Conference: भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। पात्रा ने भारत में हुई विदेश मंत्रियों की बैठक का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है।

संबित पात्रा ने कहा कि आज भारत G-20 की अध्यक्षता कर रहा है और पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का लोहा मान रहा है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो विदेश जाकर कह रहे हैं कि हिंदुस्तान बर्बाद हो गया है।

“हिंदुस्तान को एक राष्ट्र नहीं मानते राहुल गांधी”

पात्रा ने कहा, “हिंदुस्तान एक राष्ट्र है राहुल गांधी ये बात नहीं मानते हैं। वो कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में जाकर कह रहे हैं कि भारत एक समझौता है। राहुल गांधी कहते हैं कि चीन परस्पर मित्रता चाहता है लेकिन वहां राष्ट्रवाद है। वहां पर येलो रिवर है लेकिन उनको भारत में गंगा नहीं दिखती है।”

“विदेश जाकर कहते हमारे देश में जासूसी होती है”

बीजेपी प्रवक्ता ने राहुल गांधी के कैंब्रिज यात्रा के दौरान फोन की जासूसी के मुद्दे को लेकर पलटवार करते हुए कहा, “उन्होंने आखिर क्यों अपना फोन जांच के लिए नहीं दिया और कैंब्रिज जा कर कह रहे हैं की हमारे फ़ोन की जासूसी होती है। विदेश में जाकर कहते है की हमारे देश में जासूसी होती है। एक सिख से बोले क्या आप सिख है? एक मुस्लिम से पूछा क्या आप मुस्लिम है? फिर वो बोलते हैं, हिन्दुस्तान में तो सिख और मुस्लिम सेकंड क्लास की कम्युनिटी है।”

इस तरह की भाषा का प्रयोग करना सही नहीं- पात्रा

संबित पात्रा ने कहा, राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर को लेकर कहा कि वहां पर पुलिस और सिक्योरिटी फोर्सेस खत्म हो चुकी है। उनको तो वहां पर आतंकवादी भी नहीं दिखे। पात्रा ने कहा, विदेश जाकर इस तरह की भाषा का प्रयोग करना सही नहीं है। उन्होंने कहा, “राहुल जी पहले आप ब्राइट बने की कोशिश करिए, इंडिया ब्राइट है।”

Also Read: Delhi Crime: दिल्ली की सड़कों पर महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़, आरोपी गिपफ्तार