नींद शरीर और दिमाग दोनों के लिए बेहद आवश्यक है, नींद सेहत की तरह ही सुंदरता बढ़ाने के लिए भी जरूरी होती है क्योंकि जब आप अच्छी और गहरी नींद सोते हैं तो दिमाग रिलैक्स करता है और बॉडी खुद को रिपेयर करती है, हर व्यक्ति को प्रतिदिन 7 से 8 घंटे की नींद लेनी चाहिए ऐसा आमतौर पर 18 से 58 साल के लोगों के लिए कहा जाता है इस उम्र से पहले और इस उम्र के बाद व्यक्ति को कुछ अधिक घंटों की नींद की ही आवश्यकता होती है लेकिन जिस उम्र में आपकी स्किन को नैचरली ग्लो करना चाहिए, उस उम्र में आपकी त्वचा सही नींद के साथ ही ग्लोइंग दिख सकती है चलिए हम बताते है कैसे-
हर दिन समय पर सोना और समय पर जागना, साथ में नींद के 8 घंटे पूरे करना सिर्फ घंटे पूरे नहीं होने चाहिए बल्कि नींद भी अच्छी और गहरी होनी चाहिए ऐसी नींद लेने के बाद जब आप जागते हैं तो खुद को मेंटली और फिजिकली फ्रेश फील करते हैं।
ब्यूटी स्लीप की तरह ही ब्यूटी नैप भी होती है इसे आप दिन के काम के बीच में समय निकालकर 15 से 20 मिनट के लिए आंखें बंद करके लेट जाते हैं और हल्की नींद भी ले लेते हैं तो यह आपकी त्वचा के लिए ब्यूटी नैप की तरह काम करती है इस बात का ध्यान रखें कि दिन में 25-30 मिनट से अधिक सोने पर वजन बढ़ने की समस्या हो सकती है इसलिए ब्यूटी मेंटेन रखने के लिए सिर्फ 15 से 20 मिनट की नैप ही काफी होती है।
1.सोते समय ही हमारे शरीर की कोशिकाओं की रिपेयरिंग होती है इनमें स्किन सेल्स भी मौजूद हैं जब नींद अच्छी और गहरी होती है तो स्किन सेल्स की रिपयेरिंग भी अच्छी तरह से हो पाती है ऐसे में स्किन का ग्लो बढ़ जाता है।
2.ब्रेन में ताजगी बनी रहती है तो मूड अच्छा रहता है और इससे डोपामाइन और सेरोटोनिन जैसे हैपी हॉर्मोन्स का सीक्रेशन बढ़ता है ये भी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखने में मदद करते हैं, साथ में चेहरे का आकर्षण भी बढ़ने लगता है।
3.झुर्रियों और झाइंयों की समस्या से दूर रहना है तो नींद की क्वालिटी बनाए रखना बहुत आवश्यक है।
ये भी पढ़े- Benefits Of Coffee: कॉफी को इस तरह पिऐंगे तो मिलेंगे अनेक फायदे, जानें कॉफी पीने का सही तरीका
पुरूषों की ताकत को जगा देगी ये छोटी काली चीज, पावर कैप्सूल लेने की नहीं…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: सीएम योगी के बयान को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने…
यूपी में हिंदू-मुस्लिम की राजनीति इस वक्त अपने चरम पर हैं। सीएम योगी के बटोंगे…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: बॉलीवुड में ऐक्शन, क्राइम थ्रिलर के बीच में 1…
India News (इंडिया न्यूज) Dehradun news: राजधानी देहरादून की सड़कों पर हादसे थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बंद पड़े फ्लाई ऐश…