Beauty Tips: दाग-धब्बों के कारण काले लगते हैं पैर तो अपनाएं ये आसान नुस्‍खे

पैरों में मुंहासे के दाग-धब्बों को हटाने के लिए आप भी घर की रसोई में रखी इन चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

सर्दियों का मौसम हो या फिर गर्मियों का, मुंहासे निकलने की समस्या कभी भी हो सकती है, यह मुंहासे चेहरे के साथ-साथ पैरों पर भी निकलते हैं और इसके कई कारण हो सकते हैं। ऐसे में इन दाग-धब्बों को दूर करने के लिए आप ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स के साथ-साथ कुछ घरेलू नुस्‍खे भी अपना कर देख सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही नुस्खे बताएंगे, जो आप आसानी से ट्राई कर सकती हैं।

नारियल का तेल

नारियल का तेल त्‍वचा के लिए हर मायने में अच्छा होता है। यह एक बेहतर मॉइस्‍चराइजर होने के साथ ही किसी भी घाव या इंफेक्शन को हील करने की भी प्रॉपर्टीज रखता है। ऐसे में आप पैरों पर निकले दाने या मुंहासे पर नारियल का तेल लगा सकती हैं। इतना ही नहीं, जब मुंहासा सूख जाए तो उसके दाग-धब्बे हटाने के लिए भी आप नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा पाउडर में भी एक्सफोलिएटिंग पावर होती है। यली स्किन पर यह सबसे बेहतर रिजल्‍ट्स देता है। मगर आप इसे ड्राई स्किन पर पैच टेस्ट करने के बाद इस्तेमाल कर सकती हैं। बेकिंग सोडा में आप नींबू का रस, गुलाब जल और शहद आदि मिक्‍स कर सकती हैं। यह आपकी त्‍वचा को नुकसान भी नहीं पहुंचाएगा और दाग-धब्बों को भी हल्का कर देगा। आपको बता दें कि कई बार डेड स्किन की परत जमी होने की वजह से भी दाग-धब्बे गहरे काले रंग के नजर आने लग जाते हैं। ऐसे में स्किन को एक्सफोलिएट करना बहुत जरूर हो जाता है।

कच्चा दूध

कच्चा दूध भी आप त्चवा पर दाग-धब्बों को कम करने के लिए लगा सकती हैं। कच्‍चे दूध में विटामिन-ई, विटामिन- डी और विटामिन-बी6 के साथ ही फैटी एसिड भी होता है। कच्चा दूध एक अच्छा स्किन क्लींजर भी होता है और त्‍वचा को डीप क्लीन करने के काम आता है। पैरों की सफाई या फिर काले दाग-धब्बों को साफ करने के लिए आप कच्‍चे दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चाहें तो दूध में थोड़ा शहद भी मिक्‍स कर सकती हैं। इससे पैरों में चिपकी डेड स्किन की परत भी रिमूव हो जाएगी।

शहद

शहद एक प्रकृतिक मॉइश्चराइजर है और इसमें भी त्‍वचा के दाग-धब्‍बों को हल्‍का करने की क्षमता होती है। शहद को भी आप मुंहासे के दाग-धब्बों पर लगा सकती हैं। अगर आपको और भी ज्‍यादा बेहतर रिजल्‍ट्स चाहिए तो शहद में बेसन को मिक्स करें और फिर इस मिश्रण को दाग-धब्बों पर लगाएं।

 

Divya Gautam

Recent Posts

‘सांसद होकर दंगे के लिए….’ संभल हिंसा पर भड़के नरसिंहानंद सरस्वती, सांसद जियाउर्रहमान को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी!

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…

3 minutes ago

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

3 hours ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

8 hours ago