India News (इंडिया न्यूज), Jhansi Hospital Fire: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में शुक्रवार रात बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। सरकारी अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की जान चली गई। देर रात सीएम योगी ने इस मामले का संज्ञान लिया। स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक झांसी के लिए रवाना हो गए। झांसी में मंत्री के स्वागत के लिए अधिकारियों ने तैयारियां की हुई थीं। इस पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक नाराज हो गए। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले डिप्टी सीएम के स्वागत के लिए सड़क किनारे चूना डाला गया था। इस पर बृजेश पाठक नाराज हो गए। शनिवार को डिप्टी सीएम ने झांसी के जिलाधिकारी से इस काम को करवाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।
जानकारी के अनुसार, झांसी के मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु देखभाल इकाई (एनआईसीयू) में आग लगने से 10 बच्चों की मौत के बाद उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक झांसी पहुंचे। इस दौरान उनके साथ प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) भी मौजूद रहे। शनिवार को एक वीडियो संदेश में पाठक ने कहा, ‘मेरे झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले एक व्यक्ति सड़क किनारे चूना डाल रहा था, जो बहुत दुखद है। मैं इसकी निंदा करता हूं और मैं जिला मजिस्ट्रेट से कहूंगा कि जिस व्यक्ति ने ऐसा किया है, उसकी पहचान करें और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। मैं इसे कभी स्वीकार नहीं करूंगा।’
राज्य सरकार के बयान में कहा गया है कि घटना की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) को मौके पर भेजा। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई। राज्य सरकार ने शनिवार को मृतकों के माता-पिता को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) अविनाश कुमार ने कहा कि शुक्रवार रात करीब 10:45 बजे महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) में आग लग गई, जो संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी
UP के मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी के काफिले पर हमला, पुलिस ने 10 किया गिरफ्तार
India News (इंडिया न्यूज)Crime in UP: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में घर में अकेली…
India News(इंडिया न्यूज),Bhadohi News : उत्तर प्रदेश के भदोही में बेटी पैदा होने के डर…
India News (इंडिया न्यूज),UP Assembly Speaker Satish Mahana:यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना अपने मिलनसार स्वभाव…
India News (इंडिया न्यूज) Ballia News: यूपी के बलिया में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:पाकिस्तान के भिखारियों से पूरी दुनिया परेशान है, सऊदी अरब समेत कई…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: असम में कांग्रेस कार्यकर्ता अडानी मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे…