इंडिया न्यूज, ओटावा:

Beijing Winter Olympics अमेरिका और आस्ट्रेलिया के बाद अब कनाडा ने चीन को झटका दिया है। प्रधानमंत्री Justin Trudeau ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर डाले पोस्ट में चीन की राजधानी बीजिंग में आगामी फरवरी में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों में अपने राजनयिक बहिष्कार करने का ऐलान किया है।

बता दें कि इससे पहले अमेरिका और आस्ट्रेलिया इन खेलों में अपने-अपने राजनयिक के बहिष्कार का ऐलान कर चुके हैं। अमेरिका ने चीन के कमजोर मानवाधिकार रिकॉर्ड के चलते विंटर ओलंपिक खेलों का कूटनीतिक बहिष्कार करने की घोषणा की थी। अमेरिका के इस कदम को चीन के लिए कड़ा संदेश माना जा रहा था।

अमेरिका के फैसले से नाराज चीन ने  दी है धमकी (Beijing Winter Olympics)

हालांकि, अमेरिका के इस फैसले पर चीन ने आपत्ति जताई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने इसी के साथ धमकी दी कि अगर अमेरिका ओलंपिक खेलों का राजनयिक बहिष्कार करता है तो बीजिंग इसपर जवाबी कार्रवाई करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका की यह राजनीतिक तौर पर भड़काने वाली कार्रवाई होगी।

अमेरिका की भड़काने वाली कार्रवाई : पेंग्यु (Beijing Winter Olympics)

अमेरिका में चीनी दूतावास के प्रवक्ता liu pengyu ने कहा कि यदि अमेरिका ऐसा करता है तो यह राजनीतिक तौर पर भड़काने वाली कार्रवाई होगी। चीन ने कहा, यह कदम दिखावापूर्ण और ओलंपिक चार्टर भावना की गंभीर विकृति है। पेंग्यु ने बाइडन प्रशासन का फैसला एक सियासी हेरफेर बताते हुए कहा, इसका आयोजन की सफलता पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

जानिए अमेरिका ने क्या कहा है (Beijing Winter Olympics)

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने बताया कि बाइडन प्रशासन किसी राजनयिक या आधिकारिक प्रतिनिधमंडल को बीजिंग ओलंपिक्स और पैरालंपिक खेलों में नहीं भेजेगा।

इसके लिए शिनजियांग में उइगरों (अल्पसंख्यक मुस्लिमों) पर हो रहे अत्याचार को कारण बताया। इस वर्ष की शुरुआत में भी संयुक्त राज्य अमेरिका ने शिनजियांग में चीनी कार्रवाइयों पर ‘नरसंहार’ का आरोप लगाया था।

(Beijing Winter Olympics)

Read More : Ashes Series 2021 आज सुबह 05:30 से 72वीं सीरीज शुरू

Read More :AUS vs ENG Ashes 2021 इंग्लैंड का यह खिलाड़ी चोट के चलते एशेज के पहले टेस्ट से हुआ बाहर

Connect With Us:-  Twitter Facebook