India News (इंडिया न्यूज), Bengaluru: बेंगलुरु में दिनदहाड़े दो चोरों ने सड़क पर खड़ी BMW कार का शीशा तोड़ करीब 14 लाख रुपए नकद चोरी कर लिए। वहीं इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। दिनदहाड़े चोरों की बढ़ती हिम्मत से लोगों में डर का माहौल है। यह घटना सोमपुरा में उप-पंजीयक कार्यालय के पास का बताया जा रहा है।

  • साइड की खिड़की तोड़ कर किया चोरी
  • नकाब बांध दिया घटना को अंजाम

साइड की खिड़की तोड़कर की चोरी

कैद हुए सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर से देखा जा सकता है कि बाइक पर सवार दो वयक्ति गाड़ी के पास रुका है। थोड़ी देर बाद एक वयक्ति ने साइड की खिड़की तोड़ दी और कार के अंदर कूद गया। वहीं दूसरा व्यक्ति बाहर खड़ा था। जिसके बाद दोंने नकदी निकालकर भाग गए। यह घटना शुक्रवार के दोपहर का बताया जा रहा है। बता दें कि इस घटना को अंजाम देते वक्त दोनों हीं चोर ने नकाब लगा रखा था। आईटी के मुताबिक जिस कार में चोरी हई वो बेंगलुरु के अनेकल तालुक के रहने वाले बाबू की बताई जा रही है।

क्या है पूरा मामला

वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि दो व्यक्ति विपरीत दिशाओं से घटनास्थल पर आते हैं। एक बाइक पर और दूसरा पैदल आता है। दोनों इधर-उधर देखते हैं और फिर दूसरा व्यक्ति कार के अंदर झाँकता है। जबकि पहला अपनी बाइक घुमाता है और भागने के लिए तैयार होता है। इसके बाद वह पीछे मुड़कर अपने साथी को देखता है। वह आदमी चुपचाप ड्राइवर-सीट की खिड़की का शीशा तोड़ता है और कार के अंदर कूद जाता है। उसे अंदर पहुंचने और नकदी छीनने में थोड़ा समय लगता है। जिसके बाद वो हाथ में एक बैग लेकर बाइक तक जाता है। फिर दोनों ही घटनास्थल से फरार हो जाते हैं।

Also Read: